TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

US ने भारतीय नौसेना को दिए MH-60R हेलीकॉप्टर

अमेरिकी नौसेना ने भारतीय नौसेना को पहले दो MH-60R मल्टी रोल वाले हेलीकॉप्टर सौंपे...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 17 July 2021 4:16 PM IST
indian navy receives first two mh 60r helicopters from us army
X

US ने भारतीय नौसेना को दिए MH-60R हेलीकॉप्टर (social media)

अमेरिका ने MH-60R यानि मल्टी रोल रोमियो हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारत को सौंप दी है। यूनाइटेड स्टेट्स नेवी ने शुक्रवार को सैन डिएगो के नॉर्थ आइलैंड में नेवल एयर स्टेशन पर भारतीय नौसेना को दो सिकोरस्की MH-60R मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर सौंपे हैं।

इंडियन नेवी ने 24 MH-60 R हेलीकॉप्टर खरीदने का लिया था फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन नेवी ने अमेरिका से 24 MH-60 R हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है। हेलीकॉप्टरों की कीमत करीब 240 करोड़ डॉलर है। भारतीय नौसेना के अधिकारियों को एक समारोह के दौरान ये हेलीकॉप्टर सौंपे गए हैं। इस समहारोह में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भाग लिया।

भारत-अमेरिका की दोस्ती आसमान छू रही है

भारतीय राजदूत ने कहा कि हर मौसम में काम करने वाले मल्टी रोल हेलीकॉप्टरों को शामिल करना भारत-अमेरिका के बीच बने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। भारत अमेरिका की दोस्ती आसमान को छू रही है.



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story