×

Indian Railway: ट्रैक पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, रेलवे का बड़ा फैसला

Indian Railway: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा को लेकर हो रहे हंगामें को लेकर भारतीय रेलवे ने एक नोटिस जारी में कहा कि जिन प्रतिभागियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर कई रेलवे स्टेशनों पर हंगामा किया है। अब उन प्रतिभागियों को रेलवे के साथ कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 25 Jan 2022 11:14 PM IST
Indian Railway decision Students performing on the track will no longer get government jobs
X

ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

Indian Railway: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा को लेकर हो रहे हंगामें को लेकर भारतीय रेलवे ने एक नोटिस जारी किया है। भारतीय रेलवे ने नोटिस जारी में कहा कि जिन प्रतिभागियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर कई रेलवे स्टेशनों पर हंगामा किया है। अब उन प्रतिभागियों को रेलवे के साथ कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

भारतीय रेलवे ने अपने नोटिस में सख्त शब्दों में चेतावनी

भारतीय रेलवे ने अपने नोटिस में सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि हंगामा करने वाले प्रतिभागियों की पहचान के लिए जांच एजेंसियों का सहारा लिया जाएगा। वहीं, साथ में कहा है कि रेलवे ट्रैक व रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रतिभागियों के खिलाफ पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और साथ में आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

देश में लगभग 1.25 करोड़ प्रतिभागियों ने परीक्षा के लिए किया था आवेदन

आपको बता दें कि देश में लगभग 1.25 करोड़ प्रतिभागियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड के आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसके लिए सीबीटी 1 परीक्षा आयोजित की गई है। हालांकि नोटिस के मुताबिक 2019 में प्रक्रिया पूरी होनी थी लेकिन कोरोना के चलते प्रक्रिया में देरी हो गई है। इसको लेकर पटना समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसको लेकर प्रतिभागियों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर ट्रेन का संचालन पूरी तरह से रोक दिया। इसके अलावा रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। प्रतिभागियों के प्रदर्शन के कारण रेल का संचालन पूरी तरह से ठप कर दिया। इसी में मद्देनजर रेलवे बोर्ड सख्त हो गया है।

रेलवे की नौकरी पाने से आजीवन लग सकता है प्रतिबंध

रेल मंत्रालय ने आज जारी एक सार्वजनिक नोटिस में इसका उल्लेख किया है। यह ध्यान में आया है कि रेलवे नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने रेलवे पटरियों पर विरोध, ट्रेन संचालन में बाधा, रेलवे संपत्तियों को नुकसान आदि जैसी बर्बरता / अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए उम्मीदवारों/उम्मीदवारों को पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ रेलवे की नौकरी पाने से आजीवन प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे गुमराह न हों या ऐसे तत्वों के प्रभाव में न आएं जो अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story