TRENDING TAGS :
बंद हुई स्पेशल ट्रेन: आज हुआ सबसे बड़ा ऐलान, जनरल टिकट का प्रावधान हुआ खत्म
Indian Railway News: रेल मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कुछ दिनों के भीतर ही 1700 से अधिक ट्रेनों को चालू कर दिया जाएगा
भारतीय रेलवे (फोटो- कांसेप्ट)
Indian Railway News: दोबारा से पुराने किराए पर चलेंगी ट्रेनें, जनरल टिकट का प्रावधान (general ticket provision status) हुआ खत्म, कोविड नियम रहेंगे लागू। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए पिछले काफी समय से सामान्य तौर पर चलने वाली रोजमर्रा की ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी तथा इसकी जगह पर भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था।
आज रेल मंत्रालय का ऐलान (Aaj Rail Mantralaya Ka Ailan)
हाल ही में कोरोना की वर्तमान स्तिथि में सुधार तथा देश की अधिकतर आबादी को कोविड टीका लगने के मद्देनज़र रेल मंत्रालय (Rail Mantralaya Ka Ailan) ने आम जनता के हित में बेहद बड़ा फैसला लेते हुए पुनः सामान्य ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कुछ दिनों के भीतर ही 1700 से अधिक ट्रेनों को चालू कर दिया जाएगा, जैसा कि कोरोना महामारी से पूर्व सामान्य तौर पर ट्रेनों का संचालन होता था ठीक वैसे ही।
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने इस विषय में एक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है तथा यह इसके मद्देनज़र इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि अब सामान्य रूप से चालू होने वाली ट्रेनों में पहले के जैसा ही किराया देय होगा यानी कि कोरोना महामारी से पूर्व जो किराया यात्रा के लिए देय था वही किराया अब पुनः लागू होगा।
इस बदलाव के अनुरूप अब जनरल टिकट की प्रणाली भी समाप्त होने जा रही है तथा अब केवल आरक्षण टिकट और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति मिलेगी और जनरल क्लॉस ट्रेन डिब्बे में सफर के लिए टिकट की मौजूदगी नहीं रहने वाली है। सभी लागू होने वाले नियमों के अलावा इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि पहले से आरक्षित हो चुके ट्रेन टिकट पर कोई भी अतिरिक्त किराया या शुल्क ना वसूल जाए तथा नियम लागू होने से पहले बुक हो चुके टिकट का कोई भी पैसा वापस देय नहीं होगा।