×

खुशखबरी! भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को जल्द प्रदान करेगा रात्रि ड्यूटी भत्ता, लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Indian Railway: भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को जल्द ही एक खुशखबरी मिलने वाली है। इस खुशखबरी के तहत भारतीय रेलवे के विशेष वर्ग के कर्मचारियों का रात्रि ड्यूटी भत्ता, जो पूर्व में सरकार द्वारा बन्द कर दिया गया था, अब वापस से मिलने के आसार उत्पन्न हो रहे हैं।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 14 Feb 2022 4:03 PM IST
Indian Railways
X

Indian Railways। 

Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के कर्मचारियों को जल्द ही एक खुशखबरी मिलने वाली है। इस खुशखबरी के तहत भारतीय रेलवे के विशेष वर्ग के कर्मचारियों का रात्रि ड्यूटी भत्ता (Night Duty Allowance) जो पूर्व में सरकार द्वारा बन्द कर दिया गया था, अब वापस मिलने के आसार उत्पन्न हो रहे हैं।

भारतीय रेल मंत्रालय (Indian Railways Ministry) ने जल्द ही इस मामले का निस्तारण करने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि अभी इस मामले से सम्बंधित आधिकारिक फैसला रेल मंत्रालय (Indian Railways Ministry) से होकर वित्त मंत्रालय के समक्ष विचार हेतु संलग्न है। हालांकि अभी इस मामले में कोई आधिकारिक निर्णय नहीं आया है लेकिन इस बात के पूर्ण आसार हैं कि सरकार का फैसला रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबर ही होगा।

43,600 रुपये से अधिक बेसिक तनख्वाह पाने वाले कर्मियों को भी मिलेगी रात्रि वेतन

आपको बता दें कि पूर्व में भारत सरकार रेल मंत्रालय (Indian Railways Ministry) द्वारा 43,600 रुपये से अधिक बेसिक तनख्वाह पाने वाले कर्मचारियों का रात्रि भत्ता रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब हालिया हालातों को देखते हुए इस बात के आसार जग रहे हैं कि जल्द ही सरकार द्वारा 43,600 रुपये से अधिक बेसिक तनख्वाह पाने वाले कर्मियों का भी रात्रि भत्ता वापस से मिलना शुरू हो सकता है।

3 लाख से अधिक भारतीय रेलवे कर्मियों को मिलेगा फायदा

सरकार के इस निर्णय से करीब 3 लाख से अधिक भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा। आपको बता दें कि बीते काफी समय से रेलवे कर्मचारी संगठन सरकार ने पूर्व के फैसले के विरुद्ध अपनी मांग रखते हुए सरकार द्वारा बन्द किए गए रात्रि ड्यूटी भत्ता को वापस से बहाल करने को लेकर अपनी आवाज़ उठा रहे थे, जो कि अब साकार होती नजर आ रही है।

रेल मंत्रालय ने कर्मचारियों के पक्ष में उनकी मांगों को लेकर इससे संबंधित आधिकारिक दस्तावेजों को जांच और अंतिम फैसले के लिए वित्त मंत्रालय के समक्ष पेश किया गया है, जिसपर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद की जा रही है। रेल मंत्रालय ने भी वित्त मंत्रालय से जल्द ही इस मामले को हल करने की अपील की है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story