×

रिजर्वेशन सिस्टम को अपडेट कर रहा रेलवे, अगले सात दिन तक रोजाना 6 घंटों के लिए में शट डाउन रखेगा पीआरएस

रेलवे अपना रिजर्वेशन सिस्टम अपडेट करने जा रहा है। इसके तहत रेलवे अपने यात्री आरक्षण प्रणाली को अगले सात दिन तक रात में बंद रखेगा। यह प्रक्रिया 6 घंटे के लिए की जाएगी। जो कि रात साढ़े 11 बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक चलेगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 Nov 2021 8:18 AM IST
indian railway
X

भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन 12 ट्रेनों को 1 दिसंबर से किया जा रहा है रद्द।

रेलवे अपना रिजर्वेशन सिस्टम अपडेट (railway system update) करने जा रहा है। इसके तहत रेलवे अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) को अगले सात दिन तक रात में बंद रखेगा। शट डाउन (Shut down) की यह प्रक्रिया 6 घंटे के लिए की जाएगी। जो कि रात साढ़े 11 बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक चलेगी।

रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि रात में रिजर्वेशन सिस्टम अपडेट (railway system update) करने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि इस दौरान पीआरएस (PRS) पर बोझ कम रहता है। वहीं, एजेंसी के मुताबिक यह एक्टिविटी 14 और 15 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी, जो कि अगले सात दिन तक चलेगी। मंत्रालय (Rail ministry) की तरफ से कहा गया है कि रेल सेवा को चरणबद्ध तरीके से कोरोना के पहले के दौर में वापस लाया जाएगा और इसके लिए पीआरएस सिस्टम (PRS System) में कुछ बदलाव जरूरी हैं।

कब से कब तक बंद रहेगा रिजर्वेशन सिस्टम?

रेल मंत्रालय (Rail ministry) के मुताबिक, "पीआरएस सिस्टम (PRS System) का बंद होना 14 और 15 नवंबर की दरमियानी रात से शुरू होगा। यह 20-21 नवंबर की दरमियानी रात तक जारी रहेगा।"

क्या होगा रिजर्वेशन सिस्टम के बंद होने का समय?

ऊपर दी गई तारीखों में रिजर्वेशन सिस्टम (reservation system) हर रात छह घंटे बंद रहेगा। यात्री रात 11.30 बजे से लेकर सुबह 5.30 बजे तक न तो टिकट रिजर्वेशन करा पाएंगे और न ही तुरंत बुकिंग करा पाएंगे। इसके अलावा टिकट रद्द कराने और इंक्यावरी सेवाओं के साथ कई और सुविधाएं भी बंद रहेंगी। पीआरएस सेवाओं (PRS Service) को छोड़कर बाकी सेवाएं बिना किसी रोक-टोक के जारी रहेंगी।

क्यों हो रहा है पीआरएस सिस्टम में बदलाव?

देशभर में चलने वाली ट्रेनें अब कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से पहले की यथास्थिति में वापस लौट रही हैं। सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग (special tag) हटा लिया गया है। इसका मतलब है कि अब सभी ट्रेनों के नंबर शून्य से शुरू होने के बजाय अपने पूर्ववर्ती नंबरों के अनुसार होंगे।

इस वजह से अब आरक्षित कोच में उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जिनका टिकट कन्फर्म होगा। वेटिंग टिकट से भी यात्रा की अनुमति नहीं होगी। कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की वजह से फिलहाल यात्रा के दौरान ट्रेन में कैटरिंग की व्यवस्था नहीं शुरू की जाएगी। यात्रियों को चादर और कंबल भी रेलवे की तरफ से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। ऐसे में रेल मंत्रालय ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे यात्री सेवाओं को सामान्य और उन्नत करने के प्रयास में मंत्रालय का समर्थन करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story