×

रेलवे यात्री अलर्ट: कोयला संकट के बीच बड़ा फैसला, 24 मई तक करीब 1100 ट्रेनें रद्द, यात्रीगण परेशान

Train Cancelled News: रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा संचालित करीब 1100 ट्रेनों को आगामी 24 मई तक रद्द करने का फैसला लिया गया है, जिसमें 500 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 5 May 2022 11:32 AM IST (Updated on: 5 May 2022 11:33 AM IST)
रेलवे यात्री अलर्ट: कोयला संकट के बीच बड़ा फैसला, 24 मई तक करीब 1100 ट्रेनें रद्द, यात्रीगण परेशान
X

भारतीय रेलवे (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Train Cancelled News: भारत में तेजी से गहराते जा रहे कोयला संकट (Coal Crisis) के बीच बिजली उत्पादन (Power Generation) के साथ ही एक और बड़ा संकट सामने आ रहा है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा संचालित करीब 1100 ट्रेनों को आगामी 24 मई तक रद्द करने का फैसला लिया गया है, जिसमें 500 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इस फैसले के चलते यकीनन यात्रियों को बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है।

बीते कुछ समय से जारी कोयला संकट के चलते ऐसी आशंकाएं पहले भी व्यक्त की जा चुकी है तथा आने वाले समय में संकट और अधिक गहराने की भी आशंका है। आपको बता दें कि कोयले कि कमी के चलते भारत के कई राज्यों में पूर्ण बिजली आपूर्ति (Power Supply) भी बाधित है, जिसके चलते आमजन को पहले से ही काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं अब इन ट्रेनों के रद्द होने के चलते संकट और भी अधिक गहरा हो गया है।

बिजली संकट को लेकर हाई अलर्ट जारी

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने बीते दिनों कोयले संकट के बीच बयान जारी करते हुए कहा था कि थर्मल पावर संयंत्र और कोल इंडिया को मिलाकर भारत के पास कुल 80 दिनों तक क्रियान्वयन के लिए कोयला मौजूद है। आपको बता दें कि भारत में कोयले की कमी के चलते आने वाले समय में अत्यधिक बिजली संकट को लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, गुजरात, और आंध्र प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में पहले भी हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है।

क्या है ट्रेनें रद्द होने का कारण?

इस भीषण गर्मी में कोयला संकट के चलते बिजली की समस्या आमजन की जिंदगी और भी अधिक मुश्किल बना रही है। ऐसे में करीब 1100 ट्रेनों की ट्रिप रद्द होने के चलते और भी समस्या खड़ी हो सकती है। हालांकि, इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे राज्यों को समय से कोयला आपूर्ति करने का कारण बताया जा रहा है।

दरअसल, थर्मल पावर प्लांट में समय से कोयला पहुंचाने के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द करने से कोयले कि लड़ी मालगाड़ियों को रास्ता मिलेगा और उन्हें बगैर देरी किये आसानी और जल्दी से पावर प्लांटों तक पहुंचाया जा सकेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story