×

कैंसल हुईं 237 ट्रेनें: सफर से पहले तुरंत चेक करें लिस्ट, रिशेड्यूल और डायवर्ट हुईं कुल 20 ट्रेनें

Cancelled Train List Today: रेलवे ने आज कुल 237 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। जिसकी जानकारी पहले ही साझा कर दी गई है, ताकि यात्री असुविधा से बच सकें।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 10 April 2022 10:10 AM IST
Train Cancelled
X

भारतीय रेलवे (फोटो साभार- ट्विटर) 

Train Cancelled Today: भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश का एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसमें अमीर से लेकर गरीब तक हर वर्ग का व्यक्ति दैनिक रूप से ऑफर करता है। ऐसे में कई बार ट्रेनों के मौके पर रद्द होने के चलते यात्रियों को बेहद ही असुविधा का सामना भी करना पड़ता है। भारतीय रेलवे द्वारा हालिया जारी एक सूचना के चलते यात्रियों के लिए बुरी खबर सामने आई है, लेकिन यात्रीगण इस विषय में अवगत होकर इस होने वाली असुविधा से खुद को बचा सकते हैं।

दरअसल सूचना के मुताबिक, रेलवे ने आज कुल 237 ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled Today News) करने का फैसला लिया है, जिसमें 207 ट्रेनों को पूर्ण रूप से तो वहीं 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

रिशेड्यूल और डायवर्ट हुईं ट्रेनों की भी दी जानकारी

इसी के साथ भारतीय रेलवे ने आज 237 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train List) करने की सूचना जारी करने के साथ ही 17 ट्रेनों का मार्ग डाइवर्जन और 3 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। कुल रद्द हुई 237 ट्रेनों में से 207 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने जबकि 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया है।

पूर्ण रूप से रद्द हुई ट्रेनों में विशेष तौर पर भागलपुर-साहिबगंज, शाहजहांपुर-बालामऊ, भागलपुर-अजीमगंज, सीतापुर-शाहजहांपुर सहित 207 ट्रेनें तथा आंशिक रूप से रद्द हुई ट्रेनों में शाहजहांपुर-लखनऊ, मालदा टाउन-अजीमगंज सहित कुल 30 महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

ऐसे जांचे रद्द, डायवर्ट और पुनवर्निर्धारित ट्रेनों की सूची के बारे में-

इंटरनेट के माध्यम से आपको आसानी से डायवर्ट, रद्द और पुनर्निर्धारित हुई ट्रेनों की सूची प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर भारतीय रेलवे की यात्रियों की सहायता के लिए जारी आधिकरिक वेबसाइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/ पर जाना होगा। तत्पश्चात वेबसाइट पर दी गई रद्द, पुनर्निर्धारित और डायवर्ट ट्रेनों की सूची पर क्लिक करते ही आप आसानी से आज की तारीख के अनुसार संबंधित ट्रेनों के बारे में आसानी से सूचना प्राप्त कर सकेंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story