×

Indian Railway ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल, कुछ का बदला समय, यात्रा से पहले चेक कर लें पूरी डिटेल

Indian Railways ने आज से कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 7 Jun 2021 10:54 AM GMT
train
X

Train (Photo-Social Media)

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से सफर ( travel by train ) करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज से कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द कर दिया है। ऐसे में अगर आपने भी रिजर्वेशन करा रखा है तो अपनी ट्रेन का स्टेटस एक बार जरूर चेक कर लें।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ( second wave of corona virus ) के बीच लॉकडाउन ( lockdown ) लगने के चलते यात्रियों की कम संख्या देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों ( special trains ) का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवाजाही बढ़ने से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को फिर से बहाल करने का फैसला किया है।

उत्तर मध्य रेलवे ( North Central Railway ) ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूपी में कानपुर-नई दिल्ली, लखनऊ-आगरा, तथा प्रयागराज-आनंदविहार के बीच ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। कानपुर-नई दिल्ली (7 जून से, सप्ताह में 4 दिन), लखनऊ-आगरा (7 जून से सप्ताह में 5 दिन), प्रयागराज-आनंदविहार (11 जून से साप्ताहिक) चला करेगी। उन्होंने ये भी लिखा है कि महामारी से सुरक्षा को देखते हुए यात्रा के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन अनिवार्य है।

7 जून से बदल गया इन ट्रेनों का समय

- (02033) कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली और (02034) नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल हफ्ते में सिर्फ 4 दिन चलेगी। यह ट्रेनें मंगल, बृह और रविवार को नहीं चलेगी।

-(04198) ग्वालियर-भोपाल और (04197) भोपाल-ग्वालियर सप्ताह में 5 दिन चलेगी। इन ट्रेनों का संचालन रविवार और बुधवार को नहीं होगा।

- (02179) लखनऊ जं- आगरा फोर्ट और (02180) आगरा फोर्ट- लखनऊ जं हफ्ते में सिर्फ 5 दिन चलेगी। इन ट्रेनों का संचालन शनिवार और रविवार को नहीं होगा।

- (04195) आगरा फोर्ट-अजमेर जंक्शन और (04196) अजमेर जंक्शन-आगरा फोर्ट हफ्ते में सिर्फ 5 दिन चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन शनिवार और रविवार को नहीं होगा।

- (01807) झांसी-आगरा कैंट, (01808) आगरा कैंट-झांसी, ईदगाह -बांदीकुई (01911), और बांदीकुई-ईदगाह (01912) इन ट्रेनों का संचलान हर दिन किया जाएगा।

-इसके अलावा ट्रेन नंबर 04113 सूबेदार-देहरादून के समय में भी 9 जून से बदलाव होने जा रहा है। अब से यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन (सोम, बुध, शुक्र) को चलेंगी। वहीं, ट्रेन नंबर 04114 देहरादून-सूबेदार भी हफ्ते में 3 दिन (सोम, गुरु, शनि) को चलेगी।

रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द कर दिया है

- (02823) भुवनेश्वर-नई दिल्ली को 11, 14, 17 और 18 जून को रद्द कर दिया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर को 12, 15, 17 और 19 जून को रद्द कर दिया है।

- ट्रेन नंबर 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली को 16 जून को रद्द किया है। वहीं, ट्रेन नंबर 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर को 18 जून को रद्द कर दिया है।

- ट्रेन नंबर 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली को 12 और 19 जून को रद्द कर दिया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर को 13 और 20 जून को रद्द कर दिया है।

Ashiki

Ashiki

Next Story