×

Indian Railways : यूपी-बिहार जाने वाली इन ट्रेनों के शेड्यूल में रेलवे ने किया बदलाव, अभी देखें लिस्ट

Indian Railways Change Schedule : उत्तर रेलवे (Northern Railway) के झांसी (Jhansi) और समस्तीपुर रेल मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का काम चल रहा है।

Network
Written By NetworkPublished By aman
Published on: 25 March 2022 8:53 AM GMT
indian railway irctc changed online ticket booking rules verify mobile number and email id
X

इंडियन रेलवे (social media)

Indian Railway Change Schedule : आप अगर रेल से सफर करने वाले हैं और आपकी ट्रेन उत्तर प्रदेश के झांसी या बिहार के समस्तीपुर होकर गुजरती है, तो ये खबर आपके लिए ही है। संभव है कि इन रूटों पर आपको अपनी यात्रा के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, उत्तर रेलवे (Northern Railway) के झांसी (Jhansi) और समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) पर नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का काम चल रहा है। इस वजह से इस रूट होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अनुसार, झांसी और समस्तीपुर रेल मंडल ( Samastipur Railway Division) पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से एक ट्रेन अपने गंतव्य से पहले ही यात्रा समाप्त कर देगी। वहीं, कुछ ट्रेन के रूट में बदलाव हुए हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोक कर चलाया जाएगा।

ये ट्रेन गंतव्य से पहले ही होंगी यात्रा समाप्त :

-25 मार्च 2022 को नई दिल्ली और वीरांगना लक्ष्मीबाई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12279 और 12280, ताज एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा कैंट पर समाप्त करेगी। यह ट्रेन आगरा कैंट से वीरांगना लक्ष्मीबाई के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। .

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव :

24 से 28 मार्च 2022 तक यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 15274, आनंद विहार टर्मिनल-रक्‍सौल सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस को बदले रूट नरकटिया, सिकता होकर चलाया जाएगा।

वहीं, 25 से 29 मार्च 2022 तक यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 15273, रक्‍सौल-आनंद विहार टर्मिनल सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस को बदले रूट सिकता-नरकटिया होकर चलाया जाएगा।

इन गाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा

-23 मार्च और 25 मार्च को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 11077, पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस को रास्ते में ही क्रमशः 30 और 100 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

-इसी तरह, 25 मार्च 2022 को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 12687, मदुरै-चंडीगढ एक्‍सप्रेस को रास्ते में 50 मिनट रोक कर आगे के सफर की अनुमति मिलेगी।

-25 मार्च 2022 को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 18237, कोरबा-अमृतसर छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस को रास्ते में 160 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.

-25 मार्च 2022 को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या-12641, कन्‍याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस को रास्ते में करीब 150 मिनट रोककर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।

-25 मार्च 2022 को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 12137, छत्र‍पति शिवाजी टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल को रास्ते में तक़रीबन 80 मिनट रोक कर आगे जाने की मंजूरी मिलेगी।

-26 मार्च 2022 से 29 मार्च 2022 तक यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 19038, बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस को रास्ते में करीब 1 घंटा रोक कर आगे के लिए जाने की अनुमति मिलेगी।

-26 मार्च 2022 को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 15653, गुवाहाटी-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस को रास्ते में 2 घंटे 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

-25 मार्च 2022 को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 09451, गांधीधाम-भागलपुर स्‍पेशल ट्रेन को रास्ते में 3 घंटे रोककर पुनः चलाया जाएगा।

-26 मार्च 2022 को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 15002, देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस को रास्ते में करीब 80 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story