TRENDING TAGS :
International Flight: विदेश में समर वेकेशन प्लान करने वालों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू हो जाएगी अंतराष्ट्रीय विमान सेवा
International Flight: 27 मार्च 2022 से सभी अंतराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
International Flight: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना से जुड़े तकरीबन सारी प्रतिबंधों को हटाया जा सका है। ऐसे में केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए एकबार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की आवाजाही को सामान्य करने का फैसला लिया है। केंद्र के निर्णय के अनुसार, 27 मार्च 2022 से सभी अंतराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा।
ज्ञात हो कि मार्च 2020 में कोरोना के पहली लहर आने के बाद केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। ये रोक बीते दो सालों से जारी थी। लेकिन कल इन पाबंदियों को हटा लिया जाएगा। दरअसल भारत सरकार ने सभी पहलुओं की समीक्षा करने के बाद अंतराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है।
नई कोविड गाइडलाइंस जारी
- - एयरपोर्ट और विमान के अंदर मास्क पहनना अनिर्वाय होगा
- - विमान के चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।
- - नई गाइडलाइंस के अनुसार, अंतराष्ट्रीय विमानों पर तीन सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध भी खत्म कर दिया गया है।
- - एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों द्वारा की जाने वाली पैट – डाउन तालाशी फिर से शुरू की जाएगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया का बयान
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में बताया था कि उन्हें अगले दो महीनों में एयरलाइन ट्रैफिर कोविड से पहले वाले लेवल तक पहुंचने की उम्मीद है। उस दौरान उन्होंने बताया था कि इसके लिए सभी स्टेकहॉल्डर्स से बातचीत जारी है।
बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 23 मार्च 2020 को कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत से अंतराष्ट्रीय कॉमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के संचालन को रोक दिया था। मगर अब कोरोना के घटते मामलों और वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार को देखते हुए विमान सेवाओं के संचालन को बहाल करने का फैसला लिया गया है।