TRENDING TAGS :
IT Raid: चीनी टेलिकॉम कंपनी पर आयकर की छापेमारी, टैक्स चोरी का लगा आरोप!
IT Raids On Chinese Company: मंगलवार को चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे (Huawei) के कई कार्यालयों पर आईटी ने छापेमारी (IT Raids) की है। इसमें दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु के कार्यालय शामिल हैं।
IT Raids On Chinese Company: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत सरकार ने लगातार चीनी कंपनियों पर सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। हाल ही में 54 चीनी एप पर बैन लगाने के बाद अब आयकर विभाग ने चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे के कई कार्यालयों पर छापा (Income Tax Raid) मारा है। आयकर विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई टैक्स चोरी के मामले में की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे (Huawei) के कई कार्यालयों पर आईटी ने छापेमारी (IT Raids) की है। इसमें दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु के कार्यालय शामिल हैं। बताया गया है कि आयकर टीम ने इन ठिकानों से कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि भारत में उसका परिचालन पूरी तरह से कानून के तहत किया जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा चीनी कंपनी हुवावे, उसके भारत में व्यापार और विदेशी लेनदेन के खिलाफ कर चोरी की जांच वित्तीय दस्तावेजों और कंपनी के बहीखाते खंगाले गए। अधिकारियों ने कंपनी के ठिकानों से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।
कंपनी ने जारी किया यह बयान
इस बीच कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे कार्यालयों पर आयकर विभाग की टीम के आने और कर्मचारियों से पूछताछ के बारे में जानकारी मिली है। कंपनी को भरोसा है कि भारत में हमारा संचालन सभी कानूनों और विनियमों के तहत हो रहा है।
इससे पहले भी की गई थी छापेमारी
गौरतलब है कि इससे पहले बीते साल दिसंबर में आयकर विभाग की टीम ने देशभर में मौजूद चीनी मोबाइल कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप (Oppo Group) और Xiaomi ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में छापा मारा। बताया गया कि चीनी कंपनियों द्वारा नियम तोड़े जाने पर यह छापेमारी की गई।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।