×

Delhi Jahangirpuri Violence: अब तक 23 गिरफ्तार, 14 टीमें कर रहीं जांच, अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही का आदेश

दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी में बीते हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा और पथराव मामले में कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस ने अबतक कुल 23 लोगों को हिरासत में लिया है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By aman
Published on: 18 April 2022 1:46 PM IST (Updated on: 18 April 2022 2:15 PM IST)
jahangirpuri violence 23 arrested crime branch to investigate rakesh asthana delhi police commissioner
X

jahangirpuri violence 

दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी में बीते हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा और पथराव मामले में कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस ने अबतक कुल 23 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से मामले के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हिंसा के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी उचित कार्यवाही करने की बात कही है और बताया कि घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, यदि कोई अन्य संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

दिल्ली पुलिस द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के दिन हुई इस हिंसक घटना को लेकर एक्शन जारी है, जगह-जगह सूचना के आधार पर कार्यवाही कर छापेमारी की जा रही है। अभीतक दिल्ली पुलिस द्वारा घटना के मद्देनज़र हिरासत में लिए गए कुल 23 लोगों में से 8 के नाम पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

अब तक 23 आरोपी हिरासत में

जहांगीरपुरी हिंसा के चलते अब तक कुल 23 आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की सूचना स्वयं दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दी। बतौर राकेश अस्थाना हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकले जुलूस पर पथराव और हिंसा की रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी कोशिश की गई तथा साथ ही इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अराजक तत्वों को सावधान करते हुए कहा जहांगीरपुरी हिंसा के तहत अफवाह फैलाने के लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

हनुमान जन्मोत्सव पर शुरू हुई थी हिंसा

आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकली शोभायात्रा जब मस्जिद के पास से गुजरी तभी अचानक शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी के साथ ही हिंसात्मक झड़प भी की गई। जिसके चलते अब दिल्ली पुलिस द्वारा मामले की संक्षिप्त जांच की जा रही है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story