×

Jahangirpuri violence: अब AAP MLA आतिशी का दावा- मुख्य आरोपी अंसार है BJP नेता, दिए सबूत

Jahangirpuri violence: AAP विधायक आतिशी ने अंसार के संबंध में बड़ा दावा किया। आतिशी ने कहा, कि जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है।

aman
Written By aman
Published on: 19 April 2022 5:59 PM IST
aap leader atishi attacks on bjp she claims jahangirpuri violence main accused ansar is bjp leader
X

Jahangirpuri violence  main accused ansar (file photo)

Jahangirpuri violence : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के मुख्य आरोपी अंसार को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) आमने-सामने आ चुकी है। दोनों राजनीतिक दलों में झगड़ा इस बात को लेकर हो रहा है कि मुख्य आरोपी अंसार किस पार्टी से जुड़ा है।

इसी कड़ी में आज, मंगलवार को AAP विधायक आतिशी ने अंसार के संबंध में बड़ा दावा किया। आतिशी ने कहा, कि जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है। आतिशी ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए इसे साबित करने की कोशिश भी की।

क्या कहा आतिशी ने?

आप विधायक आतिशी ने कहा, 'जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है। अंसार ने बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate) संगीता बजाज के चुनाव लड़ने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। वह बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाता है। इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी ने जहांगीरपुरी में दंगे करवाए।'

आतिशी के ट्वीट में क्या?

आप नेता आतिशी ने ट्वीट के जरिए कुछ तस्वीरों को साझा किया। इन तस्वीरों में जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी नेताओं के साथ मंच पर नजर आ रहा है। जबकि, एक अन्य तस्वीर में अंसार लोगों को हाथ दिखाते हुए भी देखा जा सकता है।

BJP पर AAP हमलावर

आतिशी ने जहांगीरपुरी हिंसा के लिए राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। आप विधायक बोलीं, 'दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर हमला करने वाले लफंगों को सम्मानित किया था। इससे देश भर में ये संदेश दिया, कि वो गुंडों और लफंगों के साथ है। आतिशे का दावा है कि जहांगीरपुरी की घटना की भी जांच होगी, तो पता चल जाएगा कि दंगे करने वाले बीजेपी के ही लोग हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story