×

गौ-माता की कब्रगाह बनीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गौशाला, इसका जिम्मेदार कौन?

खबरों के मुताबिक गौशाला में एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो गई है। ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव में गौशाला है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 26 March 2021 5:13 AM GMT
गौ-माता की कब्रगाह बनीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की गौशाला, इसका जिम्मेदार कौन?
X

नोएडा : गायों की मौत का एक मामला सामने आया है।जिसको लेकर कानाफूसी हो रही है। ये मामला ग्रेटर नोएडा से है। गायों की मौत का गुरुवार को बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। घटना सामने आने के बाद विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पशु चिकित्सा में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की जलपुरा गांव के पास स्थित गौशाला करीब एक दर्जन गायों की मौत हो गई है। मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन ने जांच-पड़ताल शुरू . कर दी है। खबरों के अनुसार भूख और प्यास के कारण गायों की मौत हुई है।

भूख-प्यास या कोई और वजह

खबरों के मुताबिक More than a dozen cows have died in a cowshed in Jalpura village in Greater Noida.जिसमें गायों की मौत के बाद ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण के अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं।यह गौशाला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण संचालित कर रहा है। गायों की मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। आशंका है कि गायों की मौत भूख-प्यास की वजह से हुई है।




भूख-प्यास या कोई और वजह

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र के जलपुरा में यह गौशाला मौजूद है। इस घटना के बारे में बात करने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। हालांकि, प्राधिकरण का कोई भी अफसर रखना के बारे में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। अभी किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका है। दूसरी और सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग से डॉक्टरों टीम गौशाला पहुंची। शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। कई गाय बुरी तरह बीमार और मरणासन्न अवस्था में हैं। उनका उपचार करवाया जा रहा है। गौशाला में गई टीम के एक डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वहां की स्थितियां बेहद खराब हैं। गायों का प्रबंधन घटिया है। साफ-सफाई का भी उचित इंतजाम नहीं किया गया है। गर्मी बढ़ने और खाने-पीने की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से गायों ने दम तोड़ा है।

गायों की इस तरह मौत चिंताजनक है। लेकिन अब ये भी सवाल है कि वो� गौभक्त कहा है जो� कल तक गायों के लिए तांडव कर रहे थे। और चुनावी रोट सेंक रहे थे। आज जब बदहाली में गायों की मौत हो रही है तो सुधी कौन लेगा?

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story