×

Jammu Kashmir Accident: डोडा में मेटाडोर खाई में गिरी, आठ की मौत, 12 लोग घायल

Jammu Kashmir Accident: मेटाडोर ठाठरी से जिला मुख्यालय डोडा आ रही थी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 28 Oct 2021 12:36 PM IST (Updated on: 28 Oct 2021 2:17 PM IST)
Jammu Kashmir Big Accident
X

 डोडा में मेटाडोर खाई में गिरी, आठ की मौत, 12 लोग घायल (Social Media) 

Jammu Kashmir Accident : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा जिले के ठाठरी में आज बड़ा हादसा हुआ है। यहां मेटाडोर के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से करीब आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई

जानकारी के मुताबिक़, आज मेटाडोर ठाठरी से जिला मुख्यालय डोडा आ रही थी। करीब आठ बजे सुईबारी कराड़ा के पास मेटाडोर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। अभी भी घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया गया है।

मृतक के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा

हादसे की खबर पाकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डोडा के डीसी विकास शर्मा से बात किया और सभी घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी घायलों को उचित उपचार मुहैया करवाया जाए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

उपराज्यपाल ने दिए राहत कार्य शुरू करने के निर्देश

इसके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा हादसे पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी घायलों को उचित सुविधा मुहैया करवाने को कहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार एलजी विवेकाधाान कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और सड़क पीड़ित कोष से एक लाख की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story