TRENDING TAGS :
Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो पाकिस्तानी आतंकियों को उतारा मौत के घाट
Jammu Kashmir Encounter Today: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का सरगना भी शामिल है।
Jammu Kashmir Encounter Today: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलवामा जिले (Pulwama) में जवानों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani Terrorists) को ढेर कर दिया है। मारे गए दहशतगर्दों में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का सरगना यासिर पारे (Yasir Pare) भी शामिल है। बताया जाता है कि पारे आईईडी (IED) बनाने का मास्टरमाइंड था। वहीं, दूसरे आतंकी का नाम फुरकान बताया जा रहा है, जो कि काफी लंबे वक्त से इस इलाके में सक्रिय था।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को राजपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार देर रात पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अपने आप को चारों को से घिरा देख आतंकियों ने गोलीबारी (Golibari) शुरू कर दी, जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। एनकाउंटर से पहले नागरिकों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।
इस साल मारे गए 148 दहशतगर्द
जाहिर है कि घाटी में एक बार फिर से आतंकी एक्टिव (Terrorist Active In Jammu Kashmir) हो गए हैं। साथ ही स्थानीय नागरिकों पर भी खुलेआम प्रहार कर रहे हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकवाद के खात्मे के लिए मोर्चा संभाल लिया है। बढ़ते आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों के खिलाफ अभियान (Aatank Ke Khilaf Abhiyan) छेड़ दिया है। जिसके तहत अब तक कई आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है।
इस साल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं देखने को मिली, जिसमें सेना ने 148 दहशतगर्दों को मारने में सफलता हासिल की। जबकि कई को गिरफ्तार भी किया है। मारे गए आतंकियों में से कई लश्कर, जैश, हिजबुल, टीआरएफ जैसे आतंकी संगठनों के कमांडर भी हैं। केवल नवंबर महीने में 12 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।