×

सेना को मिली बड़ी कामयाबी, उड़ी में पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर, घुसपैठ के दौरान एक गिरफ्तार

Jammu Kashmir News| उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर उड़ी सेक्टर में सेना ने एक पाकिस्तानी दहशतगर्द (Pakistani Terrorist) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यही नहीं सेना ने एक आतंकी को ढेर भी कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 28 Sept 2021 1:29 PM IST
सेना को मिली बड़ी कामयाबी, उड़ी में पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर, घुसपैठ के दौरान एक गिरफ्तार
X

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंकी अक्सर दहशत फैलाने की साजिश रचते रहते हैं, लेकिन सीमा पर तैनात भारतीय सेना (Indian Army) की तैनाती के चलते उनके नापाक मंसूबों पर पानी फिर जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर उड़ी सेक्टर में, जहां पर सेना ने एक पाकिस्तानी दहशतगर्द (Pakistani Terrorist) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यही नहीं सेना ने एक आतंकी को ढेर भी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि ये आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे, लेकिन समय रहते ही सैनिकों ने इनकी कोशिशों को नाकामयाब कर दिया। वहीं, इन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश के बाद इलाके में सेना बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है। वहीं, उड़ी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ को लेकर सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय ने लोगों से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। इस तरह की साजिशों से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है।

भारतीय सेना (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इससे पहले भी कई आतंकी किए गए ढेर

आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को भी उड़ी सेक्टर के गोहलन इलाके में आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। आतंकियों की संदिग्ध हरकत के बाद जवानों ने उन्हें ललकारा, जिस पर दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। इससे कुछ दिन पहले हथलंगा जंगल क्षेत्र में भी तीन आंतकियों को मार गिराया गया था। ये आतंकी घुसपैठ के जरिए भारत में दाखिल हुए थे। सेना ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया था।

जाहिर है कि सीमा के पास अक्सर आतंकियों की संदिग्ध हरकतें देखी जाती रही हैं। खासतौर से पाकिस्तान की ओर से अक्सर आतंकी भारत में दाखिल होने के फिराक में लगे रहते हैं। भारतीय सैनिकों ने बीते साल ऐसे कई सुरंगों का खुलासा किया था, जो पाकिस्तान की तरफ जाती थीं। जिसके बाद उन सुरंगों को भर दिया गया। इसके बाद से कुछ समय तक घुसपैठ की घटना रूकी रही, लेकिन एक बार फिर से आतंकी घाटी में एक्टिव नजर आ रहे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story