×

कश्मीर को दहलाने की साजिश! पुलिस ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 5 किलो IED भी बरामद

Jammu Kashmir News: एक इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने रात करीब 1 बजे ड्रोन (हेक्सा-कॉप्टर) को मार गिराया। इस बात की जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू क्षेत्र मुकेश सिंह ने दी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 23 July 2021 5:13 PM IST (Updated on: 23 July 2021 10:23 PM IST)
कश्मीर को दहलाने की साजिश! आतंकी संगठनों ने बनाया ये प्लान, पुलिस ने मार गिराया ड्रोन
X

ड्रोन (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अक्सर आतंकी गतिविधियां (Terrorist Activities In Jammu) देखी जाती हैं। हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) की सतर्कता की वजह से आतंकियों के नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते हैं। बीते कुछ दिनों में कई मोर्चे पर सुरक्षाबल ने आतंक पर गहरा प्रहार किया है। इस बीच एक बार फिर से आतंकियों की एक और साजिश नाकाम हो चली है।

दरअसल, जम्मू पुलिस को एक इनपुट मिला था कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन अखनूर (Akhnoor) के पास एक ड्रोन के जरिए एक पेलोड गिरानी की साजिश रच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने रात करीब 1 बजे ड्रोन (हेक्सा-कॉप्टर) को मार गिराया। इस बात की जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू क्षेत्र मुकेश सिंह ने दी है। सिंह ने बताया कि पैक्ड आईईडी को किसी जगह पर प्लांट की जानी थी, लेकिन समय रहते ही इस साजिश को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसे चीन और ताइवान के पुर्जों से बनाया गया है। इस ड्रोन के साथ पुलिस ने 5 किलो IED भी बरामद किया है।

आतंकी संगठन रच रहे कश्मीर को दहलाने की साजिश!

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) ड्रोन के जरिए जम्मू और कश्मीर में धमाके और हथियार गिराने की साजिशों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। आतंकी संगठनों के पास काफी तादाद में ड्रोन भी उपलब्ध है। कठुआ में मार गिराए ड्रोन (हेक्सा-कॉप्टर) की सीरीज इस बात का संकेत दे रही है।

वहीं जब उनसे पूछा गया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन पर हुए हमले और आज ड्रोन की बरामदगी में कोई संबंध है तो उन्होंने कहा कि ड्रोन में बरामद धागे तो वहीं थे, आगे की जांच की जा रही है। सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास एटी ड्रोन सिस्टम भी लगा दिए गए हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story