×

Taliban Kashmir Pahuncha! आतंकी घुसपैठ, 60 युवाओं के लापता होने से सुरक्षा एंजेसियां अलर्ट पर

Jammu Kashmir News: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। जिसके बाद अब जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा एंजेसियों की चिंता बढ़ गई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 1 Sept 2021 10:34 AM IST
Jammu Kashmir News
X

भारतीय सेना की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Jammu Kashmir News: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। जिसके बाद अब जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा एंजेसियों की चिंता बढ़ गई है। सुरक्षा एंजेंसियों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में कम से कम 6 आतंकी समूहों ने पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की है। इन आतंकी समूहों का निशाना वहां के बड़े प्रतिष्ठान और स्थानीय लोग हो सकते हैं।

इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से 60 युवाओं के लापता होने से सुरक्षा बलों और एंजेसियों की नींद उड़ी हुई है। मिली जानकारी के मुताबित ये लोग बीते कुछ महीनों में ही गायब हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षा एंजेसियों को लग रहा है कि ये तालिबानी आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं।

कश्मीर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा लापता लोगों ने बढ़ाई चिंता

कश्मीर के शीर्ष पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि ये लोग यह कहकर गए थे कि वे किसी काम से जा रहे हैं। लेकिन बाद में लापता हो गए। जो कि बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के सभी मिसगाइडेड युवाओं से कह रहे हैं। वे हिंसा छोड़ें और मुख्यधारा में वापसी करें।

जम्मू कश्मीर सुरक्षा एंजेसियों की चिंता बढ़ गई

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के सुरक्षा एंजेसियों की चिंता इसलिए बढ़ गई है कि पिछले एक महीने से कुछ बदलाव हुआ है। जो घाटी कुछ सालों से शांत थी। वहां पिछले एक महीने से घटनाएं बढ़ गई हैं। इसे अफगानिस्ताने में तालिबान के कब्जा होने की दृ्ष्टि से भी देखा जा रहा है।

जम्मू कश्मीर में हर दिन कोई ने कोई हमला होता है

वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भारत के टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि बीते एक महीने में हर दिन कोई न कोई हमला होता है। चाहे वह सिक्योरिटी फोर्सेज हो या तो फिर राजनीतिक नेताओं पर हो रहा हो। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉन्च पैड्स पर आतंकी गतिविधियां बढ़ रही है। जिसमें पाकिस्तान से सीजफायर के बाद से ही कमी देखी जा रही है। वहीं सुरक्षा एंजेसियों का कहना है कि कम से कम 300 आतंकियों ने एक बार फिर अलर्ट लाइन ऑफ कंट्रोल के आस पास के कैंपों पर कब्जा जमा लिया है। जिसपर सुरक्षा एंजेसियों ने कहा कि हम अलर्ट पर हैं और हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।

भारतीय सेना की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

सुरक्षा एंजेसी के एक अधिकारी ने कहा सोशल मीडिया पर तालिबान को बधाई देने के संदेश देखे जा रहे हैं

सुरक्षा एंजेसी के एक अधिकारी का कहना है कि पिछले दो हफ्ते में तालिबान को बधाईयां देने वाले संदेश भी सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं। यह भी हमारी चिंताएं का कारण हैं। जम्मू-कश्मीर में करीब एंजेसियां कितनी सतर्क हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते दिनों करीब 10 अलर्ट जारी किए जा चुके हैं। 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाया था। उसके बाद से ही यह माना जा रहा है कि तालिबान का समर्थन करने वाले भारत पर निशाना साधने में लगे हैं। और जम्मू कश्मीर में सक्रिय हो गए हैं।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story