×

धमाके से हिला जम्मू कश्मीर: सेना पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, 2 जवान समेत 4 नागरिक घायल

बारामूला के पलहालन चौक में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में सीआरपीएफ केे दो जवान व 4 नागरिक के घायल होने की सूचना है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 17 Nov 2021 12:46 PM IST
Terrorists attack CRPF party with grenade in Palhalan Chowk of Baramulla, 4 civilians including 2 jawans injured
X

Jammu kashmir: बारामूला के पलहालन चौक में आतंकियों ने CRPF पार्टी पर ग्रेनेड से किया हमला (फोटो : सोशल मीडिया )

Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के जिला बारामूला के पलहालन चौक (Palhalan Chowk in Baramulla) में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी (Terrorists attacked on CRPF party) को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला (grenade attack) किया है। इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) केे दो जवान व 4 नागरिक के घायल होने की सूचना है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जबकि हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू (search operation Start) कर दिया है।

गश्त के दौरान किया हमला

पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ का एक दल (CRPF Group) गश्त लगाने के बाद जब पलहालन चौक (Palhalan Chowk in Baramulla) में पहुंचा तब कुछ संदिग्ध हमलावरों ने उन पर निशाना साधते हुए ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड फटते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रेनेड से निकले छर्रों की चपेट में आने से दो सीआरपीएफ जवान व वहां से निकल रहे 4 स्थानीय नागिरक घायल हो गए। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी हमलावरों का पीछा करते हमलावर भीड़ का लाभ उठाते हुए वहां से सुरक्षित निकलने में सफल हो गए। सीआरपीएफ (CRPF) के अन्य जवानों ने अपने घायल साथियों समेत 4 नागरिक को उठाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल वहां घायलों का इलाज जारी है।

मौके पर पहुंचा सेना, एसओजी व सीआरपीएफ का अतिरिक्त दल

इसी बीच सेना, एसओजी व सीआरपीएफ का एक अतिरिक्त दल (SOG And CRPF Group) भी मौके पर पहुंच गया और उन्होंने पलहलान चौक (Palhalan Chowk in Baramulla) के आसपास के इलाकों की घेराबंदी शुरू (search operation Start) कर दिया है। घेराबंदी पूरी होते ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी जाएगी। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि चौक में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही हमलावरों की तलाश कर ली जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story