×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jammu Kashmir: कश्मीर में आतंक, दहशतगर्दों ने बाहरी मजदूर को मारी गोली, स्थानीय नागरिक की भी हत्या

Jammu Kashmir Latest News: घाटी में एकबार फिर खौफ का माहौल बनाने में जुटे आतंकवादियों ने सोमवार को बडगाम जिले के गोटपोरा में एक आम नागरिकों को गोलियों से भून दिया।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 21 March 2022 10:55 PM IST
Jammu Kashmir: आतंकियों ने पुलिस टीम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रेनेड का भी बनाया निशाना
X

आतंकी (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Jammu Kashmir Latest News: जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति (Article 370 Removed) के बाद से वहां जबरदस्त सख्ती बरती जा रही है। सेना (Indian Army) और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के संयुक्त अभियान ने आतंकियों के कई नापाक मंसूबों को समय रहते ध्वस्त किया है। घाटी में सक्रिय आतंकी (Terrorist Active In Jammu) अब अपनी खींझ वहां काम कर रहे प्रवासी मजदूरों और स्थानीय नागरिकों पर उतारने लगे हैं। घाटी में एकबार फिर खौफ का माहौल बनाने में जुटे आतंकवादियों ने सोमवार को बडगाम जिले (Budgam) के गोटपोरा में एक आम नागरिकों को गोलियों से भून दिया। स्थानीय़ पुलिस के हवाले से ये खबर सामने आयी है।

बडगाम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस शख्स को आतंकियों के गोली मारी उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आतंकियों की गोली का शिकास हुए शख्स की पहचान तजमुल मोहिद्दीन राथर के तौर पर की गई है।

प्रवासी मजदूर पर हमला

बडगाम के अलावा कश्मीर के ही एक अन्य जिले पुलवामा (Pulwama) में भी आतंकियों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक प्रवासी मजदूर को फिर से निशाना बनाया गया है। लोकल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर को गोली मार (Migrant Laborer Shot By Terrorists) दी है। घायल मजदूर को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।

मजदूर के बारे में अधिक जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है। वहीं घटना के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों इलाकों की घेराबंदी की जा चुकी है। सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया जा चुका है।

घाटी में आतंकियों पर नकेल

जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने मिलकर राज्य में कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया है। जिससे आतंकियों की कमर टूट चुकी है। लिहाजा आतंकी अब सॉफ्ट टारगेट (Soft Target) पर हिट करने लगे हैं। असैन्य आबादी पर हमले कर वो एकबार फिर घाटी में डर औऱ सुऱक्षा की भावना लोगों में पैदा करना चाह रहे हैं। दरअसल आतंकी संगठन द्वारा लगातार सीमापार से घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सेना और पुलिस की कड़ाई ने उनके इरादों को हरबार नाकाम किय़ा है।

बता दें कि बीते शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पुलिस को पुलवामा में ही एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। पुलिस ने यहां एक आतंकी माड्यूल (Terrorist Module) का भंडाफोड़ किया था। लश्कर के छह आतंकी इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story