TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jammu Kashmir News: जम्मू के सैन्य क्षेत्र में देखे गए दो संदिग्ध, शामाचक इलाके में पीली रंग की रोशनी दिखने से हड़कंप

जम्मू में सभांल क्षेत्र के सैन्य इलाके में 3 जुलाई को की रात को दो संदिग्ध देखे गए हैं।

Divyanshu Rao
Published on: 4 July 2021 1:21 PM IST (Updated on: 4 July 2021 1:23 PM IST)
Jammu Kashmir News
X

भारतीय सैनिक - फोटो सोशल मीडिया

Jammu Kashmir News: जम्मू में सभांल क्षेत्र के सैन्य इलाके में 3 जुलाई को की रात को दो संदिग्ध देखे गए हैं। सेना दोनों संदिग्धों के तलाश कर रही है। जबकि वहीं शनिवार रात को ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कानाचक सेक्टर के शामाचक में पीले रंग की रोशनी देखी गई। रोशनी देखे जाने की जानकारी के बाद इलाके में हड़कप मच गया। शनिवार रात करीब आठ बजे यह रोशनी जसवान से सिमलीवाला की ओर जाती दिखाई दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्रोन की आशंका में पुलिस को सूचना दी। सूचना की जानकारी मिलते ही कानाचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद ड्रोन देखें जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

कानाचक सेक्टर में जांच करती पुलिस- फोटो सोशल मीडिया


स्थानीय लोगों से असमान में देखी पीली रोशनी

वहां के स्थानीय निवासी गौरव शर्मा, मुनीश सिंह और मुस्कान ने आसमान में पीली रोशनी देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कानाचक एसएचओ पुलिस विश्व प्रताफ सिंह मौके पर पहुंचे गए। स्थानीय निवास मुनीश सिंह ने पुलिस को बताया कि पीले रंग की लाइट रात के साढ़े आठ बजे के करीब शामा चक में देखी गई थी। उन्होंने बताया कि लाइट जसवान से सिमलीवाला की ओर जाती देखी गई थी। पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने के आलवा और किसी ने पीली लाइट नहीं देखी।

आपको बता दें कि अतंरराष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान ने पहले भी कई बार ड्रोन हमला किया है। जम्मू के कानाचक सेक्टर की सीमा से करीब तीन किमी अदंर लाइट का दिखना चिंता विषय हो सकता है।

कानाचक सेक्टर पीली रोशनी की जांच करते पुलिस बल- फोटो सोशल मीडिया

सैन्य क्षेत्र में देखे गए दो संदिग्ध

जम्मू के सैन्य इलाके बेलीचराना में शनिवार रात को दो संदिग्ध देखे गए। पुलिन दोनों संदिग्धों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबित दोनों संदिग्धों की फोटो पुलिस के हाथ लगी है। दोनों संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस और सेना सघन अभियान चलाया है। जम्मू के सैन्य क्षेत्र बेलीचराना काफी संवेदनशीला इलाका है। यह सैन्य इलाका एयरफोर्स स्टेशन के बेहद पास है।

एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा कड़ी की गई

बता दें कि बेलीचराना एयरफोर्स स्टेशन के पास का क्षेत्र है जहां एक तरफ सतवारी का सैन्य इलाका भी पड़ता है। जम्मू का यह सैन्य क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। एयरफार्स स्टेशन पर हमले के बाद इस इलाके की सुरक्षा पहले से भी कड़ी कर दी गई है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story