×

Pulwama Encounter: पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, की गई इलाके की घेराबंदी

Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 24 April 2022 5:02 PM IST (Updated on: 24 April 2022 5:22 PM IST)
Pulwama Encounter: पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, की गई इलाके की घेराबंदी
X

भारतीय सेना (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर से जारी आतंकी मुठभेड़ (Encounter In Jammu Kashmir) की बड़ी सूचना सामने आ रही है। इस सूचना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले (Pulwama Terrorist Attack) के पाहू इलाके (Pahu) में रविवार दोपहर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ के चलते अभीतक आतंकियों की वास्तविक संख्या का पता नहीं लगाया जा सका है। स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवानों द्वारा इस मुठभेड़ में आतंकियों को करारा जवाब दिया जा रहा है। हालांकि, मुठभेड़ की सूचना लगते ही पाहू इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।

सूत्रों से मिली लीड के आधार पर सेना को पुलवामा के पाहु इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना के जवानों ने स्थानीय पुलिस की मदद से 3 आतंकियों को घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर घेरे गए तीनों लश्कर-ए-तैयबा समूह के आतंकी है। फिलहाल और भी आतंकियों की मौजूदगी हो सकती है, वास्तविक रूप से आतंकियों की संख्या अभीतक ज्ञात नहीं कि जा सकी है।

पुलिस कर रही सघन जांच

पुलिस द्वारा इलाके की घेराबंदी कर सघन जांच की जा रही है। फिलहाल 3 फंसे आतंकियों के अलावा किसी के भागने अथवा छुपे होने की कोई खबर नहीं है।

कश्मीर घाटी में बीते तीन दिनों में यह तीसरी और जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच चौथी मुठभेड़ है। इससे पहले बारामूला में तीन और कुलगाम में दो आतंकवादी मारे गए थे तथा आज के दिन पुलवामा में यह तीसरी ऐसी घटना है। दूसरी मुठभेड़ जम्मू के सुंजवां में हुई जहां जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी मार गिरमे गए थे। आपको बता दें कि घाटी में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, हालांकि भारतीय सेना भी लगातार आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब देती आ रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story