×

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर: नाकाम हुई पाकिस्तान की गंदी साजिश, सीमा पर ढेर हुए तीन घुसपैठिए

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से घुसपैठ करके भारतीय इलाके में प्रवेश कर रहे तीन घुसपैठियों को मार गिराया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 6 Feb 2022 8:42 AM IST
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर: नाकाम हुई पाकिस्तान की गंदी साजिश, सीमा पर ढेर हुए तीन घुसपैठिए
X

मणिपुर में सेना के जवानों पर किए आतंकी हमले की PLA और MNPF ने ली जिम्मेदारी। (Social Media) 

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करके भारतीय इलाके में प्रवेश कर रहे तीन घुसपैठियों को मार गिराया गया है। घुसपैठियों के कब्जे से 36 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है। इस इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। ये जानकारी बीएसएफ द्वारा दी गई है।

भारतीय इलाके में घुसपैठ की खबर के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज रविवार सुबह पाकिस्तान के बॉर्डर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के एलओसी पर तैनात जवानों ने कुछ हरकत महसूस की।

आत्मसमर्पण करने की चेतावनी

इसके बाद जब शक होने पर सीमा के पार नाइट विजन दूरबीन से देखा गया, तो पाकिस्तान की तरफ से तीन घुसपैठिये भारतीय सीमा में घुस रहे थे। तभी से सेना ने उन पर नजर बनाए रखी, और जैसे ही तीनों घुसपैठियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, तुरंत ही उनको आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दे दी गई।

सीमा पर प्रवेश कर रहे तीनों घुसपैठिए सेना की बात को अनसुना करते हुए झाड़ियों में छिपते हुए पाकिस्तानी सीमा की तरफ भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें वहीं पर ढेर कर दिया। उनके पास से हथियार व मादक पदार्थ भी मिले हैं। जिससे साफ जाहिर है कि ये भारत की सीमा में किसी बड़ी साजिश के तहत घुसपैठ कर रहे थे। फिलहाल मारे गए इन तीनों घुसपैठियों की पहचान की जा रही है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी नापाकियत से बाज नहीं आ रहा है। बीते महीने तीन जनवरी को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए अरनिया सेक्टर के भूलेचक्क पोस्ट पर आतंकियों के घुसपैठ करने की हरकत का खुलासा हुआ था। जिसको पोस्ट पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story