Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश, सरपंच की गोली मारकर हत्या

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 11 March 2022 4:58 PM GMT (Updated on: 11 March 2022 5:03 PM GMT)
army
X

इंडियन आर्मी की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Jammu and Kashmir: शुक्रवार शाम की जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। कुलगाम जिले के औडोरा इलाके में आतंकियों ने बड़ी साजिश को अंजाम दिया है। आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को हिरासत में लेने के लिए चारों तरफ से घेर लिया है।

बीते कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार शाम को आतंकियों ने जिस सरपंच को गोली मारी, उसका नाम शब्बीर अहमद मीर की पत्नी भी पंचायत के वार्ड नंबर तीन की पंच हैं।

कई बार सरपंच बने निशाने

बता दें, इससे पहले जम्मू के श्रीनगर के खोनमोह इलाके (Khonmoh Area) में आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सरपंच की पहचान समीर भट के तौर पर हुई है। ऐसे में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने जम्मू कश्मीर की राजधानी में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद से आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भट को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी और उन्हें श्रीनगर के एक होटल में ठहराया गया था, लेकिन बुधवार को वह बिना बताए बाहर निकले, तभी शहर के बाहरी इलाके खानमोह में आतंकवादियों ने उन पर हमला किया। इस आतंकी हमले में भट को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story