TRENDING TAGS :
J&K में 'अपनों' की हत्या से उबला बिहार, मांझी बोले- 'मोदी जी, बिहारियों को सौंप दो कश्मीर, 15 दिन में सुधार देंगे'
मांझी ने कहा कि 'मोदी जी, कश्मीर की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए, 15 दिन में सुधार न दिए तो कहिएगा।'
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Today News) में एक के बाद एक बिहारी (bihar) कामगारों की हत्या से बिहारियों में उबाल है। बिहार के लोगों में गम के साथ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। रविवार 17 अक्टूबर की शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में आतंकवादियों ने कायराना हरकत करते हुए बिहार (Bihar ke do yuvak ko mari goli) के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि बीते कुछ दिनों में घाटी में अलग-अलग जगहों पर बिहार (bihar) के चार नागरिक की हत्या अब तक की जा चुकी है। इस मुद्दे पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former cm jitan ram manjhi) ने बड़ा बयान दिया है।
मांझी ने कहा कि 'मोदी जी, कश्मीर की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए, 15 दिन में सुधार न दिए तो कहिएगा।' हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (hum) के मुखिया और पूर्व सीएम मांझी ने सोमवार 18 अक्टूबर को ये बातें ट्वीट की थी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने लिखा 'कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रही है, जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे तो प्रधानमंत्री @narendramodi जी, @AmitShah जी से आग्रह है,कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।'
ट्विटर पर दिख रहा बिहारियों का गुस्सा
हालांकि बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (former cm jitan ram manjhi) के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी संवेदनाओं के साथ रिएक्ट भी किया। कईयों ने घाटी में बिहार के कामगारों की हत्या पर गम के साथ गुस्सा भी जताया। ट्विटर पर कई बिहार के रहने वालों ने गुस्से का इजहार किया। कुछ ने तो मांझी की बातों के समर्थन में यहां तक लिखा कि 'आपने सही बोला सर, 10 दिन में सुधार देंगे Pok और पाकिस्तान (Pakistan) दोनों को सुधार देंगे। मेरा खून खौल रहा है।'
नीतीश कुमार ने मनोज सिन्हा से की बात
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे के भीतर गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था। लगातार गैर-स्थानीय और खासकर बिहार के मजदूरों की हत्या पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चिंता जाहिर की है। नीतीश ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) से फोन पर बात भी की। सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) ने रविवार शाम कुलगाम में हुए आतंकी हमले atanki hamla) में बिहार निवासी राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की हत्या तथा चुनचुन ऋषिदेव के घायल होने पर दुख जताया है।
मृतकों को बिहार सरकार देगी सहायता राशि
सीएम नीतीश कुमार (cm Nitish Kumar) ने आतंकी हमले में मरे गए राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने श्रम संसाधन विभाग और समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। नीतीश ने इस आतंकवादी हमले में घायल चुनचुन ऋषिदेव के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
मनोज सिन्हा बोले- एक-एक बूंद का लेंगे बदला
घाटी में आतंकियों की गोली का शिकार हो रहे बिहार के लोगों के प्रति चिंता और बिहारियों में देखे जा रहे उबाल के बीच सीएम नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों और उनके आकाओं से निर्दोष लोगों की हत्या और उनके खून की एक-एक बूंद का बदला लेने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की।