×

Jaya Bachchan Statement: ऐश्वर्या से ED की पूछताछ पर बोलीं जया बच्चन, ये डरे हुए हैं UP से, लाल टोपी ही इन्हें...

Jaya Bachchan Statement: बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 21 Dec 2021 2:00 PM IST (Updated on: 21 Dec 2021 2:14 PM IST)
Jaya Bachchan Statement: ऐश्वर्या से ED की पूछताछ पर बोलीं जया बच्चन, ये डरे हुए हैं UP से, लाल टोपी ही इन्हें...
X

Jaya Bachchan Statement: बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था। जिसके बाद देश ने कल राज्य सभा में जया बच्चन (Jaya Bachchan) के गुस्से को देखा था। आज मीडिया ने जब उनसे इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की तो उन्होंने ऐश्वर्या से पूछताछ पर ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि 'ये लोग यूपी से डरे हुए हैं।'

सपा सांसद जया बच्चन

बता दें, कि जया बच्चन उत्तर की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की राज्य सभा सदस्य हैं। आज जब सपा सांसद जया बच्चन से उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

लड़खड़ाती नाव का दिया उदाहरण

लेकिन सवाल पूछने के क्रम में जब जया बच्चन को कहा गया, कि कल शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बयान में कहा था कि 'जया जी संसद में मुखर होकर बोलती हैं। इसलिए, उनके बच्चों को परेशान किया जा रहा है। इस पर जया ने अंग्रेजी के एक कहावत का जिक्र करते हुए कहती हैं, 'लड़खड़ाती नाव से सबसे पहले कौन भागता? यही हाल हो रहा है इनका। ये डरे हुए हैं यूपी से।'

'लाल टोपी ही इन्हें कटघरे में खड़ा करेगी'

दूसरी तरफ, सपा सांसद से जब हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो जया बच्चन ने कहा, 'चुनाव आने वाले हैं। इसलिए ये लोग टारगेट कर रहे हैं। ये लोग लाल टोपियों से घबरा गए हैं। क्योंकि, ये लाल टोपी ही इन्हें कटघरे में खड़ा करेगी।'

पक्ष और विपक्ष के बीच कहा-सुनी

बता दें, कि इससे पहले सोमवार को अपने वक्तव्य के बाद पश्चात राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने आगे बोलते हुए राज्यसभा अध्यक्ष से कहा कि' आपको सदन की हर चर्चाओं में निष्पक्ष होना चाहिए। साथ ही, किसी भी खास पार्टी का समर्थन नहीं करना चाहिए।' इसी के साथ बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने जया बच्चन पर अध्यक्ष की कुर्सी की ओर इशारा करने का आरोप लगाते हुए विवाद खड़ा किया। जिसके बाद राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच एक कहासुनी और तू तू-मैं मैं शुरू हो गया



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story