×

JEE Mains Exam 2021 Result: जेईई मेन परिक्षा का परिणाम घोषित, 18 को मिली पहली रैंक

जेईई मेन 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर JEE Main Result 2021 चेक कर सकते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 Sept 2021 7:21 AM IST (Updated on: 15 Sept 2021 7:26 AM IST)
JEE Mains Exam 2021 Result
X

जेईई मेन का परिणाम घोषित।  

JEE Mains Exam 2021 Result: JEE मेन्स परीक्षा 2021 के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा मंत्रालय केे अनुसार परीक्षा देने वाले 44 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। वहीं, 18 अभ्यर्थियों को फर्स्ट रैंक मिला है। रिजल्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

प्रथम रैंक पाने वाले 18 अभ्यर्थियों के नाम

प्रथम रैंक पाने वाले 18 अभ्यर्थियों में कर्नाटक से गौरब दास, बिहार से वैभव विशाल, आंध्र प्रदेश से दुग्गीनेनी वेंकट पनीश, पसाला वीरा सिवा, कंचनापल्ली राहुल नायडू, करनम लोकेश, राजस्थान से सिद्धांत मुखर्जी, अंशुल वर्मा, मृदुल अग्रवाल, दिल्ली से रुचिर बंसल, काव्या चोपड़ा, उत्तर प्रदेश से अमेय सिंघल, पाल अग्रवाल, तेलंगाना से कोम्मा शरण्या, जासाइयूला वेंकट आदित्या, महाराष्ट्र से अथर्व अभिजित तांबत, पंजाब से पुलकित गोयल, चंडीगढ़ से गुरअमृत सिंह का नाम है।

उत्तर कुंजी भी जारी

चौथे चरण की परीक्षा की फाइनल 'उत्तर कुंजी' 8 सितंबर को ही जारी कर दी गई थी। रिजल्ट चेक करने के लिए jeemain.nta.nic.in से अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों को भरना होगा। कर अपना परिणाम देख पाएंगे। इसके साथ ही, उम्मीदवार परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अपना स्कोर, आल इंडिया रैंक और कैटेगरी रैंक भी जान सकेंगे।

NTA के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने पहले बताया था कि मई 2021 की प्रस्तावित लेकिन कोरोना महामारी के कारण अगस्त के आखिरी सप्ताह से 1 सितंबर तक आयोजित किए गए। चौथे चरण की परीक्षा के नतीजों की घोषणा जल्द ही होने वाली है। इस परीक्षा में टाप 2.5 लाख रैंक प्राप्त उम्मीदवार ही देश के प्रतिष्ठित 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को होना है और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर 2021 से शुरू होना था लेकिन रिजल्ट की घोषणा में देरी के कारण इसे टाल दिया गया।

JEE एडवांस की परीक्षा IIT खड़गपुर करेगी आयोजित

इस बार JEE एडवांस की परीक्षा IIT खड़गपुर आयोजित करेगी। JEE Mains में उत्तीर्ण छात्र JEE एडवांस परीक्षा के लिए आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in के जरिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2800 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1400 रुपये देना होगा। वहीं, इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखा जा सकता है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story