×

Kartarpur Sahib Corridor: आज से फिर खुलने जा रहा करतारपुर कॉरिडोर, सिख श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

Kartarpur Sahib Corridor: आज से एक बार फिर करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने जा रहा है। मोदी सरकार ने प्रकाश पर्व से पहले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 17 Nov 2021 7:03 AM IST
Kartarpur Sahib Corridor: आज से फिर खुलने जा रहा करतारपुर कॉरिडोर, सिख श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
X

करतारपुर कॉरिडोर (फोटो साभार- ट्विटर) 

Kartarpur Sahib Corridor: श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व (Prakash Parv) से पहले केंद्र सरकार ने सिख श्रद्धालुओं (Sikh Pilgrims) को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने गुरु पर्व से ठीक पहले कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Mahamari) की वजह से बंद चल रहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) को फिर से खोलने का एलान किया है। कॉरिडोर आज यानी बुधवार से फिर खुलने जा रहा है। ऐसे में सिख श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

जाहिर है कि 19 नवंबर को गुरुनानक देव की जयंती (Guru Nanak Dev Jayanti) यानी गुरु पर्व (Gurpurab) मनाया जाता है। इससे पहले ही 17 नवंबर को करतापुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। इस कॉरिडोर का उद्घाटन (Kartarpur Corridor Ka Udghatan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों साल 2019 में हुआ था। जिसके बाद इस धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था, लेकिन जैसे ही कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी, पाकिस्तान (Pakistan) ने मार्च 2020 में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए यात्रा को बंद कर दिया था। हालांकि अब फिर से श्रद्धालु गुरुद्वारे जा सकेंगे।

इस करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने के पीछे ना केवल प्रकाश पर्व बल्कि अगले साल पंजाब में होने वाला विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhan Sabha Chunaav) भी वजह माना जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार (Modi Government) ने कॉरिडोर को खोलने का फैसला लिया है। जाहिर है कि नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को लेकर पंजाब के किसानों में मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी है, ऐसे में यह फैसला चुनाव में वोट सेंधने में मदद कर सकता है।

शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं, इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को ट्वीट किया कि एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने कल 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। इससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को फायदा होगा। यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को लेकर मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।

अपने अगले ट्वीट में शाह ने लिखा देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए तैयार है। मुझे भरोसा है कि मोदी सरकार के इस फैसले से देश भर में आनंद में बढ़ोत्तरी होगी।

भाजपा नेताओं समेत कई दलों ने की थी मांग

जाहिर है कि पंजाब के भाजपा नेताओं ने कॉरिडोर फिर से खोलने की मांग की थी और इसे लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने भी इसी आशय में पीएम और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा था। अकाली दल ने भी पीएम से कॉरिडोर खोलने का अनुरोध किया था। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल रहे गुरुद्वारा दरबार साहिब (पाकिस्तान) को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है।

करतारपुर कॉरिडोर (फोटो साभार- ट्विटर)

क्यों खास है करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor Ka Mahatva)?

इस गुरुद्वारे का सिखों के लिए काफी महत्व है। करतारपुर साहिब सिखों के पवित्र स्थल में से एक है, जिसे गुरुनानक देव का निवास स्थान बताया जाता है। कहा जाता है कि गुरुनानक देव ने अपने जिंदगी के 18 साल और अंतिम समय यहीं पर बिताया था।

कहां है करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor Kahan Hai)?

बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले (Narowal) में स्थित है। जो कि लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर पर है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story