Kejriwal Posture: पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान आराम की मुद्रा में दिखे केजरीवाल, बीजेपी ने कहा-अशिष्ट और बेशर्म

Kejriwal Posture: कोरोना को लेकर हुई पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान सीएम केजरीवाल आरामदायक मुद्रा में बैठे दिखाई दिए, जिसे लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 27 April 2022 1:38 PM GMT
पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान आराम की मुद्रा में दिखे केजरीवाल, बीजेपी ने कहा- अशिष्ट और बेशर्म
X

पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक (फोटो साभार- ट्विटर)

Kejriwal Posture: देश में कोरोना की नई रफ्तार ने एकबार फिर केंद्र सरकार (Modi Government) की टेंशन बढ़ा दी है। बुधवार को इस मसले पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासकों के साथ वर्चुअल बैठक की।

इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी शामिल हुए। बैठक के दौरान का उनका एक वीडियो (CM Kejriwal Viral Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल दिल्ली सीएम जिस आरामदायक मुद्रा में बैठे हुए हैं, उसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स देश के प्रधानमंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना जैसे अहम मुद्दे के बैठक के दौरान उनके इस मुद्रा की जमकर मुलाखफत कर रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी ने भी उनपर करारा हमला बोला है। भाजपा ने इसे केजरीवाल की अशिष्टता करार दिया और पूछा कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में कोई मुख्यमंत्री ऐसा आचरण कैसे कर सकता है।

बीजेपी का जोरदार हमला

सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने बैठक का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अभद्र व्यवहार करके अपनी फजीहत करवाते हैं। वीडियो में दिल्ली सीएम सिर के पीछे हाथ रखकर आराम से बैठे नजर आ रहे हैं। दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल ने आप संयोजक को कुटिल व्यक्ति करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस आदमी के पास प्रधानमंत्री के सामने बैठऩे और बात करने का शिष्टाचार नहीं है। अरविंद केजरीवाल बेहद बेशर्म इंसान हैं। वहीं भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या केजरीवाल ऊबे, व्यवहारहीन या दोनों थे।

बता दें कि कोरोना को लेकर बुधवार को हुई बैठक में पीएम मोदी ने आर्थिक मुद्दों रपर भी बोला। इस दौरान उन्होंने महंगाई को लेकर विपक्ष शासित राज्यों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनके राज्यों में टैक्स अधिक होने के कारण पेट्रोल – डीजल की कीमतें अधिक है। इसलिए वो टैक्स घटाकर जनता को राहत पहुंचाएं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story