TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महिला IAS का डांस: साड़ी पहनकर जमकर नाची ऑफिसर, देखें ये शानदार वीडियो

Female IAS Officer Viral Video: सोशल मीडिया पर डांस करती नजर आ रहीं महिला आईएएस अधिकारी डॉक्टर दिव्या एस अय्यर हैं। अय्यर केरल के पथानामथिट्टा जिले की कलेक्टर हैं।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Monika
Published on: 3 April 2022 1:17 PM IST
Dr. Divya S Iyer
X

महिला IAS का डांस वीडियो वायरल  (फोटो : सोशल मीडिया )

Female IAS Officer Viral Video: केरल की एक महिला आईएएस अधिकारी (kerala Female IAS Officer) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में महिला आईएएस अधिकारी कुछ छात्र – छात्राओं के साथ एक गाने पर जमकर थिरकतीं नजर आ रही हैं। नगाड़ा संग ढोल बाजे... गाने पर थिरकतीं आईएएस अधिकारी को देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर डांस करती नजर आ रहीं महिला आईएएस अधिकारी डॉक्टर दिव्या एस अय्यर (Dr. Divya S Iyer) हैं। अय्यर केरल के पथानामथिट्टा जिले की कलेक्टर हैं। जानकारी के मुताबिक, डीएम दिव्या एस अय्यर महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (MG University ) में होने जा रहे आर्ट फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं। वहां जैसे ही स्टूडेंट्स डांस करने लगे तो डॉक्टर दिव्या ने भी डांस करना शुरू कर दिया। डॉ दिव्या स्टूडेंट्स के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने 'नगाड़ा संग ढोल..' पर जमकर थिरकीं। महिला आईएएस अधिकारी का धांसू डांस देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

डॉक्टर दिव्या की प्रतिक्रिया

पथानामथिट्टा की कलेक्टर डॉक्टर दिव्या एस अय्यर को जब पता चला कि उनका डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है तब उन्होंने बताया कि उन्हें ये डांस देखकर कॉलेज के दिनों की यूथ फेस्टिवल याद आ गई। डॉक्टर दिव्या ने बताया कि जब वो डांस कर रहीं थीं, तब उनके पति और बच्चे भी वहां मौजूद थे। उन्हें भी यह डांस काफी पसंद आय़ा।

वहीं कलेक्टर डॉक्टर दिव्या एस अय्यर के डांस करने वाले छात्र भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आईएएस अधिकारी दिव्या एस अय्यर की जमकर सराहना हो रही है। अब तक हजारों लोग उनका ये वीडियो देख चुके हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story