TRENDING TAGS :
किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत, ये बताई जा रही वजह
हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि किसान की मौत करंट लगने की वजह से हुई है
नई दिल्ली. हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि किसान की मौत करंट लगने की वजह से हुई है, वह पिछले एक माह से आंदोलन में किसानों की सेवा कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि हरियाणा के सोनीपत जिले में सिंघु बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से किसानों का धरना चल रहा है, जिसमें किसान सेवा करने के लिए आया था।
जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान का नाम सोहन सिंह था और वह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था। रविवार सुबह किसान का शव नवल अस्पताल के पास ट्रांसफार्मर के पास मिला। जिसके यह अंदाजा लगाया गया कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है। किसानों ने बताया कि उनका साथी सोहन सिंह जिला लुधियाना का रहने वाला था और खेती बाड़ी का काम करता था। वह पिछले महीने यानी 10 जून को आंदोलन में आया था और 1 महीने से किसानों की सेवा कर रहा था। वह आंदोलन में शामिल किसानों को चाय और पानी पिलाने का काम कर रहा था, करंट लगने से उसकी मौत हुई है। इस घटना के बाद से आंदोलन स्थल पर मौजूद किसान काफी दुखी हैं और अपने साथी को खोने के गम में डूबे हुए है। फिलहाल, किसान के परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।