Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से ज्यादा आज राजस्थान, बिहार, झारखंड में होगी बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी

मौसमी पूर्वानुमान के बावजूद पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में बादल नहीं देखने को मिले। लेकिन, अब जो बादल पाकिस्तान की तरफ से आ रहे हैं, वो राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भागों तक पहुंच रहे हैं।

aman
Written By aman
Published on: 28 Dec 2021 1:04 AM GMT
weather today 2022 03 05 live updates india delhi
X

इन जगहों पर होगी भारी बारिश (social media) 

Aaj Ka Mausam 28 December 2021 : अभी उत्तर भारत के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) तो मैदानी इलाकों में सर्कुलेशन का असर दिख रहा है। राजस्थान से महाराष्ट्र के विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इन मौसमी हलचल की वजह से बादलों का प्रभाव मैदानी इलाकों में अब दिखने लगा है। 27 दिसंबर के मौसमी पूर्वानुमान के बावजूद पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में बादल नहीं देखने को मिले। लेकिन, अब जो बादल पाकिस्तान की तरफ से आ रहे हैं, वो राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भागों तक पहुंच रहे हैं। साथ ही, राजस्थान, हरियाणा के दक्षिणी भाग और राजधानी दिल्ली में भी अब बादल दिखाई देने शरू होंगे हैं। ये बादल वर्षा भी करेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर से उत्तराखंड तक घने बादल आसमान में दिखाई दे रहे हैं। इन बादलों की आवाजाही देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी दिखाई दे रहे हैं। यही बादल अरुणाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश करवा रहे हैं। मध्य भारत में भी कुछ स्थानों पर बादल दिखाई दे रहे हैं। कहें, तो देश के अधिकांश राज्यों में कमोबेश बादलों की आवाजाही हुए मौसमी हलचल 28 दिसंबर को भी देखने को मिलेंगे।

Aaj kaisa rahega mausam- भारतीय मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) के अनुसार, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, लद्दाख तथा उत्तराखंड में 28 दिसंबर को कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। श्रीनगर, शिमला, मनाली, शिमला, नैनीताल में इस बदले मौसम का असर दिखेगा। मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, बरनाला, मोगा, तरनतारन यानी जो बाहरी इलाके हैं वहां 28 दिसंबर की सुबह बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हल्की और कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा होगी। वहीं, हरियाणा में हिसार, कैथल, जींद, महेंद्रगढ़-नारनौल आदि में भी मंगलवार को बारिश की आशंका जताई जा रही है। जबकि, गुरुग्राम, झज्जर, पलवल, फरीदाबाद आदि में 28 दिसंबर की शाम तक बारिश का पूर्वानुमान है। इस बारिश के बाद यह इलाका साफ हो जाएगा, फिर यही बादल राज्य के दूसरे हिस्सों में वर्षा करवाएंगी।

28-12-2021 Mausam- वहीं, बात अगर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों की करें तो इन भागों में दक्षिणी हिस्से बारिश से ज्यादा प्रभावित होंगे। इनमें अलीगढ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से लेकर आगरा, मथुरा बदायूं और इटावा, मैनपुरी साथ ही ललितपुर, झांसी, कानपुर तथा लखनऊ तक बारिश की संभावना है। इसके अलावा अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक 28 दिसंबर को वर्षा होने की गुंजाईश है। प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया के कुछ भागों में भी बारिश होने की संभावना है। अब अगर, बात राजस्थान की करें तो पश्चिमी हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान चूरू से लेकर गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर सहित आसपास के इलाकों में 28 दिसंबर की सुबह ठीक-ठाक वर्षा का अनुमान है। यहां कई ऐसे इलाके होंगे जहां घने बादल छाए रहेंगे और गर्जना के साथ बिजली चमकेंगी, बारिश होगी तथा ओला गिरने का भी पूर्वानुमान है। साथ ही राजस्थान के पूर्वी भागों में भी मंगलवार को कई जगहों पर अच्छी वर्षा होने का अनुमान मौसम विभाग (mausam vibhag) की ओर से जताया जा रहा। अगले 24 घंटों के भीतर राजस्थान में तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- बात मध्य प्रदेश की करें तो पश्चिम से पूरब तक सभी इलाके बदलते मौसम से प्रभावित होंगे। अनुमान है ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, रतलाम, इंदौर, मंदसौर, धार, खरगौन, भोपाल, विदिशा, सागर, सतना, पन्ना, रीवा, जबलपुर, बालाघाट अदि में 28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, गुजरात में पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में कच्छ और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है। दादरा नगर हवेली, दमन दीव में मौसम शुष्क रहेगा। छत्तीसगढ़ के उत्तरी और ओडिशा के कुछ इलाकों में मंगलवार को वर्षा का अनुमान जताया जा रहा है। बिहार और झारखंड में कई जगहों पर 28 और 29 दिसंबर को कई जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इन दोनों राज्यों में पटना, गया रांची, जमशेदपुर, बांदा, जमुई में तेज वर्षा का अनुमान है। जबकि सिवान, गोपालगंज, खगड़िया, बेगूसराय, सुपौल आदि जगहों पर भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी आज बारिश की गुंजाईश बनती दिख रही है। दक्षिण भारत में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में 28 दिसंबर को मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहेंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story