TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LPG Gas Cylinder New Rates: त्योहारों से पहले बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, जानिए अपने शहर के नए रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 अक्टूबर को LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है। पेट्रोलियम कंपनियों ने प्रति सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 6 Oct 2021 11:32 AM IST
LPG Gas Cylinder New Rates: त्योहारों से पहले बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, जानिए अपने शहर के नए रेट
X

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच आम आदमी का महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 अक्टूबर को LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

कीमतो में बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 899.50 रुपये हो गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर पर बढ़ी हुई कीमतें आज से ही प्रभावी हो गई हैं। रेट बढ़ने के बाद दिल्ली में 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत बढ़कर 502 रुपये हो गई है।

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के नए भाव

दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये, मुंबई में 844.50 रुपये से चढ़कर 899.50 रुपये हो गए. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये हो गई. पहले कीमत 900.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1736.5 रुपये है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1805.5 रुपये है. मुंबई में 1685 रुपये और चेन्नई में 1867.5 रुपये प्रति सिलेंडर है.

दो महीनों से कम समय में चौथी हुआ महंगा

यह दो महीनों से कम समय में लगातार चौथी वृद्धि है। गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर एक सितंबर को 25 रुपये महंगा हुआ था। सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में नवीनतम वृद्धि से एक जनवरी से अब तक प्रति सिलेंडर 205 रुपये महंगा हो गया है।

अलग-अलग शहरों में अब क्या हैं सिलेंडर के नए रेट रेट बढ़ने के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत- 899.50 रुपये, मुंबई में भी 899.50 रुपये, नोएडा में 882.50 रुपये, गुरुग्राम में 893.50 रुपये, बेंगलुरू में 887.50 रुपये, चंडीगढ़ में 894 रुपये, जयपुर में 888.50 रुपये, पटना में 974.50 रुपये, कोलकाता में 911 रुपये, चेन्नई में 900.50 रुपये, भुवनेश्वर में 886 रुपये, हैदराबाद में 937 रुपये, लखनऊ में 922.50 रुपये और त्रिवेंद्र में 894 रुपये हो गए हैं।

ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story