TRENDING TAGS :
Weather Today: यूपी वासियों को आज गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत, मगर लू का प्रकोप रहेगा जारी
Aaj ka Mausam : यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और समेत पश्चिमी यूपी के क्षेत्रों में आज तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है। मगर इस दौरान इन इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Today 10 April : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लोगों को आज भी लू का प्रकोप झेलना पड़ेगा। राजधानी लखनऊ के मौसम की बात करें तो कल के मुकाबले आज तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी। कल राजधानी में तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड के करीब था। आज के पूर्वानुमान के मुताबिक लखनऊ में पारा 40 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे रहेगा जिसका मतलब है लखनऊ वासियों को आज गर्मी से थोड़ी राहत जरूर रहेगी।
यूपी में आज तापमान में होगी गिरावट मगर लू का प्रकोप रहेगा जारी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी भी लू यानी हीट वेव (Heat Wave) का प्रकोप जारी रहेगा। हालांकि आज तापमान में थोड़ी गिरावट होने की आशंका जरूर है। आज प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों समेत राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर जैसे पूर्वांचल के क्षेत्रों में भी लू का प्रकोप जारी रहेगा। मगर इन सब इलाकों में कल के मुकाबले आज तापमान में थोड़ी गिरावट रहेगी।
बीते दिन कैसा रहा मौसम?
अगर देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिला है। साथ ही गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में कल लू का प्रकोप भी जारी रहा। इन सभी क्षेत्रों में स्काईमेट वेदर रिपोर्ट (Skymet Weather Report) के मुताबिक आज भी लू और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। इन क्षेत्रों में फिलहाल तापमान में गिरावट का भी कोई अनुमान नहीं है।
इन क्षेत्रों में हो सकती है आज बारिश
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण बिहार के पूर्वी हिस्सों और झारखंड से सटे हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का एक असर बना हुआ है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, हिमालय, मेघालय और असम के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है।
साथ कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और लक्षदीप के इलाकों में भी मध्यम बारिश हो सकती है। इन सबके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर पूर्व बिहार के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक इन क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी।
गौरतलब है कि चक्रवाती हवाओं के असर के कारण कल अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एवं दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली थी।