TRENDING TAGS :
भाजपा ने बनाई अपनी अलग विधानसभा, कालीदाल को बनाया अध्यक्ष
महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान अलग किस्म की राजनीति की शुरुआत हो गई है।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान अलग किस्म की राजनीति की शुरुआत हो गई है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से अभद्रता करने के आरोप में 12 विधायकों को निलंबित किए जाने के विरोध में बीजेपी ने आज विधानसभा के बाहर अपनी अलग विधानसभा बनाई। इस विधानसभा का अध्यक्ष विधायक कालीदाल कोलबंर को नियुक्त किया गया। खबरों के मुताबिक 12 विधायकों के निलंबन के विरोध में बीजेपी ने अपनी अलग विधानसभा बनाया है।
बता दें कि बीजेपी विधायकों की तरफ से विधानसभा के समानंतर विधानसभा सत्र शुरू किया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और प्रवीण डारेकर भी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो बीजेपी की विधानसभा को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर हमला भी बोला। बता दें कि बीजेपी अपने निलंबित विधायकों की बहाली को लेकर यह हंगामा कर रही है।
बताते चलें कि कल विधानसभा सत्र के शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया था। बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा था कि उन्हें सत्र में बोलने का मौका ही नहीं दिया गया। हंगामे के चलते दोपहर में कार्यवाही स्थागित करनी पड़ गई। आरोप हैं कि इसी दौरान बीजेपी विधान विधानसभा अध्यक्ष के कैबिन में घुस गए और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट तक की। इसके बाद बीजेपी के संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भटकलकर, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, योगेश सागर, जय कुमार रावत, नारायण कुचे, राम सतपुते और बंटी भांगड़िया सहित 12 विधायकों को एक साल तक के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने स्पीकर के आरोपों को गलत व निराधार बताते हुए पार्टी के विधायकों की मांग पर अड़ गए हैं।