×

Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 28 Nov 2021 7:36 AM IST (Updated on: 28 Nov 2021 11:54 AM IST)
Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
X

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो साभार- ट्विटर) 

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी रविवार सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम (Mann Ki Baat Karyakram) के जरिए देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने एक ट्वीट (PM Modi Tweet) करते हुए इस बात की जानकारी शेयर की है। यह पीएम के मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 83वां एपिसोड होगा। प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए देश का संबोधन करते हैं। साल 2021 में 11वीं बार इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा।

मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण (Mann Ki Baat Karyakram Ka Prasaran) आप ऑल इंडिया रेडियो (AIR), ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क, मोबाइल एप, यूट्यूब चैनल और ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर सुन सकते हैं। इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में भी सुना जा सकता है। आप केवल पीएम की मन की बात सुन ही नहीं सकते बल्कि अपने विचारों और सुझावों को भी शेयर कर सकते हैं। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खुद इस कार्यक्रम के लिए विचार और सुझाव देने के लिए कहा था।

इन मुद्दों पर पीएम कर सकते हैं मन की बात?

जाहिर है कि हाल ही में मोदी सरकार (Modi Government) ने तीनों कृषि कानूनों को वापस (Krishi Kanoon Ki Wapasi) लेने की घोषणा की थी, ऐसे में माना जा रहा है मन की बात कार्यक्रम के 83वें एपिसोड में पीएम मोदी कृषि कानूनों पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Coronavirus Ka Naya Variant), वायु प्रदूषण (Air Pollution), जलवायु परिवर्तन (Climate Change) और रोजगार जैसे मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री अपनी बात रख सकते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story