MCD Election 2022: दिल्ली निकाय चुनाव का एलान टला, केंद्र पर बरसे केजरीवाल

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान टल गया है। जिस पर दिल्ली सीएम केंद्र सरकार पर जमकर बरसे।

Krishna Chaudhary
Published on: 9 March 2022 2:29 PM GMT
Arvind Kejriwal
X

अरविंद केजरीवाल (फोटो-सोशल मीडिया)

MCD Election 2022: बहुप्रतिक्षित दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) की तारीखों का ऐलान टल गया है। आज शाम दिल्ली राज्य चुनाव आय़ोग द्वारा राज्य की तीनों नगर निगम के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करना था। दिल्ली के चुनाव आय़ुक्त ने एमसीडी के चुनावों के ऐलान में हो रही देरी पर बयान दिया है। दिल्ली चुनाव आय़ुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के तीनों नगर निगमों का एकीकरण करने की योजना पर काम कर रही है। इसलिए चुनाव(Delhi MCD Election) कार्यक्रम की घोषणा में विलंब हो रहा है।

एमसीडी का होगा एकीकरण

दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव(Delhi MCD Election) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्र सरकार की ओर से कुछ बातें सामने आई हैं, जिसकी वजह से हम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र एमसीडी(Delhi MCD Election) का पुर्नगठन करना चाहती है। श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र के इस निर्णय पर हम विचार कर रहे हैं और कानूनी राय के लिए प्रस्ताव भी भेज रहे हैं। अगले एक हफ्ते में वे इस पर जरूरी निर्णय ले लेंगे।

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के चुनाव आय़ुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि आज शाम वो चुनाव(Delhi MCD Election) कार्य़क्रम का ऐलान करने जा रहे थे, लेकिन उपराज्यपाल की ओर से आए संदेश के बाद हमें इसे रोकना पड़ा। केंद्र के हस्तेक्षप के कारण दिल्ली में नगर निगम का चुनाव टल गया है।

मोदी सरकार पर बरसे केजरीवाल

एमसीडी के एकीकरण की योजना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार पर भड़क गए हें। उन्होंने चुनाव आय़ोग द्वारा चुनाव ऐलान टालने के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए है कि क्या चुनाव आयोग चुनाव कराने या चुनाव(Delhi MCD Election) टालने का निर्देश केंद्र सरकार दे सकती है? ये किस प्रावधान के तहत है। चुनाव आय़ोग दवाब में क्यों झूक रहा है?

उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी अब इस देश में चुनाव(Delhi MCD Election) भी नहीं कराएंगे।

बता दें कि अभी तीनों एमसीडी में 168 वार्ड हैं। इसपर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा है। दिल्ली में कई बार विराट जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी एमसीडी(Delhi MCD Election) की सत्ता पर कभी काबिज नहीं हो पायी है। माना जा रहा है कि तीनों एमसीडी के एकीकरण से बीजेपी को फायदा होगा। लिहाजा आप लगातार केंद्र के इस निर्णय़ के विरोध में है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story