×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खुशखबरी: 26 जुलाई से 100% क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। 26 जुलाई से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो को चलाया जाएगा...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 24 July 2021 8:55 PM IST
Metro will run with 100% capacity from July 26
X

कांसेप्ट इमेज  (सोशल मिडिया)

कोरोना की वजह से लंबे समय से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही मेट्रो (Delhi Metro) अब फिर पुराने अंदाज में नजर आएगी. फैसला लिया गया है कि 26 जुलाई से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो को चलाया जाएगा. कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेट्रो का फिर पुराने अंदाज में संचालन किया जाएगा.

सोमवार से खुली कई सुविधाओं में पाबंदियां कम

लॉकडाउन में नई राहतों के साथ डीडीएमए ने अपने आदेश में सोमवार से पहले से खुली कई सुविधाओं में पाबंदियां कम की है। इसमें सबसे प्रमुख मेट्रो और बस की क्षमता बढा़ने का है। दिल्ली मेट्रो और बस में अब यात्रियों को एक-एक सीट छोड़कर नहीं बैठना पड़ेगा। डीडीएमए ने अपने आदेश में फुल सीटिंग कैपेसिटी के साथ परिचालन की मंजूरी दी है, लेकिन खड़े होहोकर यात्रा पर पाबंदी होगी। इस सुविधा के साथ अभी मेट्रो में यात्रियों की संख्या दोगूनी हो जाएगी।

पाबंदियां क्या हैं?

अब इन रियायतों के बीच दिल्ली में स्कूल खोलने पर अभी भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।आदेश के अनुसार अभी भी दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद रहने जा रहे हैं। ऑनलाइन क्लास के जरिए छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा अभी किसी भी तरह की सोशल गैदरिंग पर भी रोक रहेगी और सभी को सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम को खोलने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है, लेकिन अभी दर्शक वहां नहीं जा सकते हैं। इसी तरह रेस्टोरेंट में भी अब लोग खाने का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन क्षमता सिर्फ 50 प्रतिशत रखी गई है।

100 से कम नए मामले सामने आए

बता दें कि राजधानी में कोरोना स्थिति की बात करें तो पिछले कई दिनों से लगातार 100 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि अब दिल्ली को फिर खोला जा रहा है और जिंदगी पटरी पर लौट रही है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story