TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बड़ी खबरः शॉर्ट सर्विस कमीशन के रिटायर्ड अफसर कर सकेंगे पदनाम का उपयोग

रक्षा मंत्रालय ने सेना से सेवानिवृत्त हुए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अधिकारियों को सैन्य पदों का यथा लागू...

Roshni Khan
Published on: 25 March 2021 10:36 AM IST
बड़ी खबरः शॉर्ट सर्विस कमीशन के रिटायर्ड अफसर कर सकेंगे पदनाम का उपयोग
X

Short Service Commission (PC: social media)

लखनऊ: रक्षा मंत्रालय ने सेना से सेवानिवृत्त हुए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अधिकारियों को सैन्य पदों का यथा लागू उपयोग करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।अब तक सेवानिवृत्त एसएससी अधिकारी अपनी सैन्य रैंकों का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। उनकी यह मांग 1983 से लंबित थी।

SSC अधिकारियों में असंतोष और नाराजगी पैदा हो रही थी

SSC अधिकारी, अपनी सेवा की अनिवार्य शर्तों को पूरा करने के बाद अपने सैन्य रैंकों का उपयोग करने के लिए अधिकृत नहीं थे। इससे SSC अधिकारियों में असंतोष और नाराजगी पैदा हो रही थी। जबकि SSC अधिकारी उन्‍हीं समान सेवा शर्तों के तहत काम करते हैं और समान सेवा प्रोफ़ाइल के साथ स्थायी कमीशन अधिकारियों की तरह ही कठिनाइयों का भी सामना करते हैं।

सरकार के इस निर्णय से न केवल सेवानिवृत्त एसएससी अधिकारियों में असंतोष और नाराजगी को दूर करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह निर्णय युवा उम्मीदवारों को बड़ा प्रोत्साहन देने के रूप में भी काम करेगा।

सैन्‍य रैंकों का उपयोग करने की अनुमति देने की मांग 1983 से लंबित थी

SSC अधिकारियों द्वारा सेवा सेवानिवृत्त होने के बाद सैन्‍य रैंकों का उपयोग करने की अनुमति देने की मांग 1983 से लंबित थी। एसएससी अधिकारी सेना के सहायता कैडर की रीढ़ की हड्डी हैं। ये सेना की इकाइयों में युवा अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए 10-14 वर्ष की अवधि के लिए सेना में काम करते हैं। एसएससी को आकर्षक बनाने के लिए अनेक प्रयास हुए हैं। इन अधिकारियों की प्रमुख मांगों में से एक मांग सैन्य रैंकों का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करना रही है।

अब SSC अधिकारी 10 वर्ष की अवधि के लिए सेना में काम करते हैं

विगत में SSC अधिकारी केवल पांच वर्ष की अवधि के लिए काम करते थे, लेकिन अब ये अधिकारी 10 वर्ष की अवधि के लिए सेना में काम करते हैं और इनकी सेवा आगे भी चार वर्ष तक बढ़ायी जा सकती है। एसएससी अधिकारी सेना के अधिकारियों के कैडर को सहायता कैडर उपलब्‍ध कराते हैं और उन्‍हें मुख्य रूप से सेना की इकाइयों को युवा अधिकारियों को उपलब्‍ध कराने के लिए सृजित किया गया है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story