×

Modi Cabinet: मोदी सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, सरसों हुआ पांच हजार पार

आज कैबिनेट की बैठक में सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने..

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Raj
Published on: 8 Sept 2021 4:19 PM IST (Updated on: 8 Sept 2021 4:48 PM IST)
File photo taken from social media
X

फाइल फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)

New Delhi: किसान के आंदोलित रवैया को देखकर इनके मन औऱ मिजाज को हल्का करने के लिए आज मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कृषि के कई उत्पादों के एमएसपी में 35 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की वृद्धि विभिन्न उत्पादों पर किया है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सरसो और मसूर पर किया है, अब इसपर पिछले समर्थन मूल्य से 400 रुपये अधिक मिलेंगे। वहीं कई अन्य उत्पादों पर भी एमएसपी बढ़ाए गए हैं।


सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)

आज कैबिनेट की बैठक में सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्र ने गेहूं, बार्ले, चना, मसूर, सरसों और सैफलॉवर का एमएसपी बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा मसूर और सरसों के एमएसपी में बढ़ोतरी हुई है। इसमें 400 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके बाद चने के एमएसपी में सबसे अधिक यानी 130 रुपये की बढ़ोतरी हुई, सैफलॉवर का एमएसपी 114 रुपये बढ़ा है, वहीं गेहूं और बार्ले का एमएसपी क्रमश: 40 और 35 रुपये बढ़ा है।

इतना हुआ रबी फसलों का एमएसपी



बढ़ाए गए कृषि उत्पादों की एमएसपी लिस्ट (सोर्स-सोशल मीडिया)


गेहूं का एमएसपी 1975 रुपये से बढ़कर 2015 रुपये हो गया है, बार्ले का 1600 रुपये से बढ़कर 1635 रुपये, चना की 5100 रुपये से 5230 रुपये, सरसों की 4650 रुपये से 5050 रुपये, सैफलॉवर का 5327 रुपये से 5441 रुपये और मसूर की 5100 रुपये है।

जानिए क्या है एमएसपी?

न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत सरकार किसानों द्वारा बेचे जाने वाले अनाज की पूरी मात्रा खरीदने के लिए तैयार रहती है। जब बाजार में कृषि उत्पादों का मूल्य गिर रहा होता है, तब सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद खरीदकर उनके हितों की रक्षा करती है। सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा फसल बोने से पहले ही कर दी जाती है।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story