×

45 साल के ऊपर के सभी केंद्र कर्मचारियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखकर केंद्र सरकार का हाल बेहाल हो गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने..

Shweta
Published on: 6 April 2021 6:38 PM IST (Updated on: 7 April 2021 12:04 PM IST)
45 साल के ऊपर के सभी केंद्र कर्मचारियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
X

कोरोना (सोशल मीडिया)

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखकर केंद्र सरकार का हाल बेहाल हो गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 45 साल और इससे अधिक के अपने सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है। क्या है पूरी खबर आइए जानते है।

खबरें विस्तार सेः

आप को बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना ने अपना जाल फैल लिया है। आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए कार्मिक मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया है इस आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया गया है। इस सुझाव में बताया गया है कि लगातार हाथ धोना, सेनेटाइजेशन, मास्क या फेस कवर पहनना और सामाजिक दूरी शामिल हैं।

क्या सरकार स्थिति की निगरानी रख रहीः

बता दें कि कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि सरकार कोरोना के बढ़ते हुए स्थिति की निगरानी कर रही है वहीं केंद्र सरकार के सभी विभागों एवं मंत्रालयों को जारी इस आदेश में कहा गया है, ''उपरोक्त के मद्देनजर, 45 साल या उससे अधिक उम्र के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को सुझाव दिया जाता है कि संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने के लिये वह टीकाकरण करवायें.''

एक दिन में कोरोना के इतने नए मामलेः

आप को बता दें कि देश में एक दिन में 96,982 नए मामले सामने आए है। इसके बाद से भारत में कोरोना के कुल1,26,86,049 संख्या हो गई। जहां केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे यह आंकड़ा जारी किया। जिसमें बताया गया कि 24 घंटे में 446 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई।

इन राज्यों में तेजी से फैल रहा कोरोना

बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 155 लोग, पंजाब में 72 लोग, छत्तीसगढ़ में 44 लोग कर्नाटक में 32 लोग दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश के 15-15 लोग, उत्तर प्रदेश के 13 लोग केरल और राजस्थान के 12-12 लोग, तमिलनाडु के 11 लोग और झारखंड के 10 लोग शामिल है

दोस्तों देश दुनिया की खबरों और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story