×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

The Kashmir Files: आज मोदी सरकार के मंत्री देखेंगे द कश्मीर फाइल्स, पीएम ने की थी तारीफ

The Kashmir Files: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा द कश्मीर फाइल्स की तारीफ किए जाने और देखे जाने की अपील करने के बाद आज केंद्र सरकार के मंत्री फिल्म को देखने जाएंगे।

Network
Newstrack NetworkWritten By Shreya
Published on: 16 March 2022 7:23 PM IST
PM Narendra Modi
X

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

The Kashmir Files: साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार (Kashmiri Pandit Genocide) पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पूरे देशभर में इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। दर्शक इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इस फिल्म की तारीफ करने वालों में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर अब तक कई दिग्गज इस फिल्म को देखने की अपील कर चुके हैं। इस बीच आज मोदी सरकार के मंत्री (Modi Government Minister) इस फिल्म को देखने जाएंगे।

बता दें कि बीते दिनों कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का दर्द दर्शाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कास्ट (Film The Kashmir Files Cast) ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम ने भी फिल्म की काफी तारीफ की थी। साथ ही बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentary Party Meeting) में भी प्रधानमंत्री ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि ये बहुत ही अच्छी फिल्म है और आप सभी को इसे जरूर देखना चाहिए। यही नहीं बैठक के दौरान पीएम ने यह भी कहा कि इस तरह की और भी फिल्में बननी चाहिए।

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा अच्छा रिस्पांस

पीएम मोदी द्वारा फिल्म की तारीफ किए जाने और इसे देखे जाने की अपील करने के बाद आज मोदी सरकार के मंत्री 'द कश्मीर फाइल्स' को देखने जाएंगे। बताते चलें कि महज तीन करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रिलीज के चार दिन में ही फिल्म 42.20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story