×

भारत के 100 सबसे ताकतवर लोगों में PM मोदी सर्वश्रेष्ठ, जानें CM योगी और अखिलेश का क्या है स्थान?

भारत के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर काबिज हैं। इसे इंडियन एक्सप्रेस ने जारी किया है। सूची में अमित शाह, मोहन भागवत का भी नाम शामिल है।

aman
Written By aman
Published on: 31 March 2022 1:29 PM IST
india top 100 most powerful personality pm modi on top amit shah cm yogi and akhilesh yadav is in list
X

भारत के 100 सबसे ताकतवर शख्सियत 

Modi India's top personality: भारत (India) के 100 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहले स्थान पर काबिज हैं। देश के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, अखिलेश यादव तथा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं।

आपको बता, दें कि यह लिस्ट एक मीडिया संस्थान द्वारा जारी किया है। जारी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में कई नाम ऐसे हैं जिनकी स्थिति पहले से बेहतर हुई है। इस लिस्ट से साफ जाहिर है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

पीएम मोदी की छवि और निखरी

इस सूची में पीएम मोदी शीर्ष पर हैं। दरअसल, कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट और बचाव के लिए 130 करोड़ की आबादी वाले देश में वैक्सीनेशन का कुशल प्रबंधन ने उनकी छवि को और निखारा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में बीजेपी की मजबूत होती स्थिति से भी प्रधानमंत्री मोदी की छवि सशक्त हुई है। इसके अलावा, हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में चार में भारतीय जनता पार्टी की शानदार वापसी ने भी पीएम के चेहरे को मजबूत बनाने में मदद की है। साथ ही, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच से 22,000 युवा भारतीयों को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर स्वदेश लाने में पीएम मोदी की भूमिका उन्हें बाकियों से अलग खड़ा करती है।

अमित शाह दूसरे स्थान पर

देश के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे स्थान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हैं। वहीं, इस सूची में तीसरे नंबर पर आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का नाम है। चौथे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम है। वहीं, पांचवें नंबर पर सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी हैं।

छठे स्थान पर हैं यूपी सीएम आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड मतो से जीत दर्ज करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट (Most Powerful Indians) में 6ठे स्थान पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद इस सूची में 7वें नंबर पर गौतम अडानी, 8वें स्थान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, 9वें नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और 10वें नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं।

ममता और अखिलेश का भी नाम

भारत के सबसे ताकतवर 100 सर्वश्रेष्ठ लोगों की इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) का भी नाम है। ममता 11वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13वें, तो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे 16वें, शरद पवार 17वें, सोनिया गांधी 27वें, राहुल गांधी 51वें और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 56वें स्थान पर मौजूद हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story