×

PM से मिले शिवराज: इंदौर में होगा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, मोदी करेंगे महाकाल परिसर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान मीडिया से मुखातिब हुए। एमपी में जारी विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी काम की जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्री को दी।

aman
Written By aman
Published on: 23 April 2022 3:09 PM IST
PM से मिले शिवराज: इंदौर में होगा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, मोदी करेंगे महाकाल परिसर का उद्घाटन
X

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) आज, शनिवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मध्य प्रदेश में 'प्रवासी भारतीय दिवस' के आयोजन किए जाने की गुजारिश की। पीएम मोदी ने इसे स्वीकार कर लिया।

बता दें कि, 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में 'प्रवासी भारतीय दिवस' (Pravasi Bharatiya Divas) सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उससे पहले 7 और 8 जनवरी 2022 को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) का आयोजन होगा।

PM हैं 'मैन ऑफ आइडियाज'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट-मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान मीडिया से मुखातिब हुए। मुख्यमंत्री ने बताया, कि मध्य प्रदेश में जारी विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी काम की जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्री को दी। उन्होंने कहा, पीएम 'मैन ऑफ आइडियाज' (Man Of Ideas) हैं। उनका मार्गदर्शन लगातार हमें मिलता रहता है। उनके दिए सुझावों को हम विकास कार्यों में क्रियान्वित करते रहे हैं।

अब जनवरी में होगा इन्वेस्टर समिट

शिवराज सिंह चौहान ने बताया, कि प्रधानमंत्री से इस मुलाकात में मुख्य रूप से कुछ चीजें तय हुई हैं। पहले हम 4 से 6 नवंबर 2022 के बीच इन्वेस्टर समिट आयोजित करने वाले थे। लेकिन, अब हम इसे जनवरी 2023 में आयोजित करेंगे।


प्रधानमंत्री आएंगे उज्जैन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया, कि 'उज्जैन (Ujjain) में महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) परिसर बनकर तैयार है। यह अद्भुत है। इस परिसर में रूद्र सागर सरोवर, शिव स्तंभ, सप्त ऋषि स्थल, कमल-कुंड, नवग्रह वाटिका आदि है। इनका लोकार्पण हम प्रधानमंत्री जी के हाथों कराना चाहते हैं। शिव कथा को भी चित्रित करने का काम हुआ है। उन्होंने कहा, कि 'प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि इसका लोकार्पण उनके हाथों से संपन्न हो। इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने सहमति दी है।'

स्टार्टअप पॉलिसी भी करेंगे लॉन्च

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा, कि एमपी में स्टार्टअप (Startup) तेजी से उभर रहे हैं। हमारी सरकार ने अपनी स्टार्टअप पॉलिसी (startup policy) बनाई है। उसे हम लॉन्च करना चाहते हैं। उसके लिए भी मैंने प्रधानमंत्री जी से समय मांगा है। मई में हमें वर्चुअली प्रधानमंत्री जी से जुड़ने का मौका मिलेगा।

eRUPEE के प्रयोग की भी दी जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण तथा एनपीसीआई के साथ विशेषज्ञ परामर्श (expert consultation) कर राज्य में ई-रुपी (eRUPEE) के उपयोग प्रारंभ किया गया है। विभिन्न सरकारी योजनाओं में कृषि उपकरण खरीदने हेतु ई-रुपी का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह, शिक्षा विभाग द्वारा प्रति वर्ष 5.75 लाख स्टूडेंट्स को साइकिल खरीदने के लिए 200 करोड़ की राशि वितरित की जाती है। अब ई-रुपी के माध्यम से साइकिल वितरण हेतु राशिभोपाल तथा इंदौर जिले में दी जाएगी। इसके लिए 2022-23 में पायलट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन होगा। इसमें करीब 9250 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।




aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story