×

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में आया बड़ा उछाल, पिछली तिमाही में 4000 करोड़ से अधिक की कमाई

Reliance Industries: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी को 4800 करोड रुपए से अधिक का मुनाफा हुआ।

Bishwajeet Kumar
Published on: 21 Jan 2022 9:16 PM IST
Reliance Industries
X

मुकेश अम्बानी

Reliance Industries: भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के कंपनी की कमाई में एक बार फिर बड़ा मुनाफा हुआ है। पिछली तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर तक के आंकड़ों को जारी करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बताया कि पिछली तिमाही के हिसाब से इस तिमाही में लगभग 4800 करोड रुपए का मुनाफा बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अक्टूबर 2021 से दिसंबर तक के कुल लाभ को अगर देखें तो इस दौरान 18549 करोड़ का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कमाया है।

यह लाभ पिछले तिमाही के अपेक्षा 4800 करोड रुपए अधिक है पिछली तिमाही यानी कि जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच में रिलायंस इंडस्ट्रीज को कुल 13680 करोड़ का लाभ हुआ था। जबकि उस तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल कमाई 1.7 लाख करोड़ रुपए थी। वही अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल कमाई लगभग 1.9 लाख करोड रुपए रही है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुल 18,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ कमाया है।

गौरतलब है कि देश में इन दिनों देश के सबसे अमीर 2 बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कुल संपत्तियों का आंकड़ा एक बार फिर बहुत करीब आ गया है। अगर गुरुवार तक के कुल संपत्तियों के आंकड़े को देखें तो इस दौरान मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपए रही, जबकि गौतम अडानी की कुल संपत्ति की कीमत करीब 6.60 करोड रुपए रही। फिलहाल इन दोनों बिजनेसमैन के संपत्तियों के बीच केवल 40000 करोड़ के लगभग का अंतर रह गया है। गौरतलब है कि इस फाइनेंसियल याद में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेसमैन में गौतम अडानी का नाम है।

शेयर मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का हाल

अगर आज के शेयर मार्केट के आंकड़ों को देखें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2478.10 रुपये पर आज बंद हुए हैं। वहीं आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत 2476.05 रुपये रहें।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story