National Doctors' Day: डॉक्टर्स बिरादरी को संबोधित करेंगे PM मोदी, ट्वीट कर कही ये बात

आईएमए के अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने कहा कि पीएम ने आश्वासन दिया है कि डॉक्टरों का सम्मान, सुरक्षा और सुरक्षा की जाएगी

Network
Newstrack Network
Published on: 1 July 2021 3:05 AM GMT (Updated on: 1 July 2021 3:50 AM GMT)
National Doctors Day: डॉक्टर्स बिरादरी को संबोधित करेंगे PM मोदी, ट्वीट कर कही ये बात
X

National Doctors' Day: नेशनल डॉक्टर्स डे यानी एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉक्टरों को संबोधित करेंगे। इस संबंध में पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर खुद जानकारी दी। PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग बैठक में कहा- 'इस तरह काम में जुट जाएं कि कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सके।'

उन्होंने कहा कि भारत को Covid-19 से लड़ने में सभी डॉक्टरों के प्रयासों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। दोपहर तीन बजे (IMA) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉक्टर्स बिरादरी को संबोधित करुंगा। इससे पहले बीते रविवार को आईएमए के अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने कहा कि पीएम ने आश्वासन दिया है कि डॉक्टरों का सम्मान, सुरक्षा और सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि डॉक्टर्स डे दिग्गज डॉ बीसी रॉय की याद में मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉक्टरों के योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल की तरह देश में एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश में पहला राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस जुलाई 1991 में मनाया गया था।

Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story