×

ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के रेट में आई कमी, 252 मेडिकल उत्‍पादों के दाम हुए रिवाइज

Oxygen Concentrator Rate: ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के दामों में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण लगाम लगा रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 11 Jun 2021 10:57 PM IST
ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की बेकाबू कीमत पर लगाम लगाया
X

ऑक्सीजन कन्संट्रेटर (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Oxygen Concentrator Rate : कोरोना महामारी (corona pandemic) की दूसरी लहर में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी देखी गई थी जिसके चलते ऑक्सीजन कन्संट्रेटर (Oxygen Concentrator) के दाम में काफी इजाफा हुआ था। ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के दामों में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (National Pharmaceutical Pricing Authority) लगाम लगा रही है।


आपको बता दें कि National Pharmaceutical Pricing Authority के नोटिफिकेशन के बाद ऑक्सीजन कन्संट्रेटर (Oxygen Concentrator) के 104 मैन्युफैक्चरर्स और इंपोटर्स ने 252 उत्पादों की रिवाइज्ड एमआरपी (MRP) भेजी है। इससे ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के दामों में लगाम लगेगी। 70 उत्पादों की कीमतों में 54 फीसद तक की कमी आई है।


ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की बेकाबू कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने ट्रेड मार्जिन की सीमा तय करते हुए इन बढ़ती कीमतों को कम करने का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर तक के लिए ट्रेड मार्जिन अधिकतम 70 फीसद तक रखने का आदेश दिया गया था।




Shraddha

Shraddha

Next Story