TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति चुनाव से पहले शरद पवार और पीएम मोदी के बीच मुलाकात, कयासों का बाजार गर्म
PM Modi-Sharad Pawar meeting: एनसीपी चीफ शरद पवार ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत चली।
PM Modi-Sharad Pawar meeting: महाराष्ट्र की राजनीति में जारी तनातनी के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एनसीपी चीफ शरद पवार (Former Union Minister NCP Chief Sharad Pawar) ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। दोनों नेताओं के बीच हुए इस मुलाकात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस मुलाकात को सियासी गलियारों में आगामी दिनों में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा
इस वर्ष 24 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का कार्यकाल खत्म हो रहा है। लिहाजा उनका उत्तराधिकारी चुनने का समय अब आ गया है। अब तक की परंपरा के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति के पद के चुनाव की अधिसूचना मध्य-जून में जारी होने के साथ जुलाई में मतदान शुरू हो जाता है। ऐसे में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पक्ष और विपक्ष की तरफ से उम्मीदवारों की खोज शुरू हो चुकी है। बुधवार को संसद भवन में एनसीपी चीफ शरद पवार (Former Union Minister NCP Chief Sharad Pawar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच हुए मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि शरद पवार (Former Union Minister NCP Chief Sharad Pawar) विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी एक शख्स पर आम राय बनाने में जुटे हुए हैं। दरअसल बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के अहम चेहरे के तौर पर देखे जाने वाले शरद पवार का पीएम मोदी के साथ व्य़क्तिगत संबंध अच्छे रहे हैं।
राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं पवार
दरअसल शरद पवार (Former Union Minister NCP Chief Sharad Pawar) को शिवसेना समेत विपक्ष की अन्य पार्टियां आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए का उम्मीदवार बनाने की बात कह चुकी है। बीते दिनों शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के प्रमुख उध्दव ठाकरे ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि शरद पवार देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। कांग्रेस ने भी हामी भरी थी। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ शरद पवार की बैठकों को लेकर अटकलें और तेज हो गईं थीं। लेकिन शरद पवार ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कह दिया था कि वे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनेंगे।
मुलाकात के बाद अटकलें शुरू
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) देश में उन कुछ चुनिंदा विपक्ष के चुनिंदा राजनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने अपनी रणनीतिक कौशल के जरिए अपने राज्यों में मोदी – शाह की बीजेपी को सत्ता से दूर रखने में कामयाबी पाई है। लिहाजा विपक्ष के खेमे में उनकी हैसियत काफी ऊंची है औऱ पवार लगातार बीजेपी विरोधी एक मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। ऐसे में अचानक शरद पवार का पीएम मोदी से मिलना कयासों को जन्म देता है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।