×

NEET PG Counseling 2021: आज देशभर के अस्पतालों में ओपीडी सेवा रहेगी बंद! हड़ताल पर बैठेंगे डॉक्टर

NEET PG Counseling 2021: फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एसोसिएशन ने 27 नवंबर से रेजिडेंट डॉक्टरों से ओपीडी सेवाओं से खुद को दूर करने की अपील की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 27 Nov 2021 7:00 AM IST
NEET PG Counseling 2021: आज देशभर के अस्पतालों में ओपीडी सेवा रहेगी बंद! हड़ताल पर बैठेंगे डॉक्टर
X

डॉक्टर्स (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

NEET PG Counseling 2021: नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) काउंसलिंग आयोजित करने में हो रही देरी के खिलाफ डॉक्टरों के अलग-अलग राष्ट्रीय संगठनों ने हड़ताल (Doctor On Strike) का एलान किया है। जिसके बाद आज यानी शनिवार को देशभर के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं (OPD Services) प्रभावित रहेंगे। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एसोसिएशन ने 27 नवंबर से रेजिडेंट डॉक्टरों से ओपीडी सेवाओं (OPD Seva) से खुद को दूर करने की अपील की है।

संगठनों की घोषणा के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टरों ने शनिवार को ओपीडी में मरीजों का इलाज नहीं करने का एलान किया है। इसके अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत अन्य राज्यों में भी रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल (Hadtal Par Doctor) पर रहेंगे। कहा जा रहा है कि एनसीआर के शहरों से भी डॉक्टर दिल्ली आकर प्रदर्शन कर सकते हैं।

नीट काउंसलिंग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जानें क्या है मामला?

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट नीट एग्जाम में ओबीसी के लिए 27 फीसदी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले केंद्र और मेडिकल काउंसिलिंग समिति (एमसीसी) की अधिसूचनाओं के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार (25 नवंबर) को बताया कि वह ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए वार्षिक आय सीमा पर फिर से विचार कर रही है। ऐसे में नीट काउंसलिंग (NEET Counseling) को चार हफ्तों के लिए टाल दिया गया है।

अब नीट पीजी की काउंसलिंग को टालने को लेकर डॉक्टरों के एसोसिएशन विरोध कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फेमा) के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने केंद्र के इस फैसले को गलत ठहराया है। उनका कहना है कि देशभर में युवा डॉक्टर पहले से ही अतिरिक्त बोझ और रात-दिन ड्यूटी दे रहे हैं, जिसके चलते उनकी मेडिकल पढ़ाई (Medical Studies) प्रभावित हुई है। ऐसे में काउंसलिंग को और टालना गलत है। इसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन होगा। आज शाम पांच बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story